scorecardresearch
 

Makar Sankranti 2022: आज मनाई जा रही मकर संक्रांति, जानें, मुहूर्त, पूजन विधि, दान और इससे जुड़ी पौराणिक कहानियां

makar sankranti 2022: मकर संक्रांति के दिन पवित्र नदियों में स्नान का विशेष महत्व है. हालांकि कोरोना से बचाव के लिए सारे धार्मिक कार्य घर पर ही रह करना उचित रहेगा. मकर संक्रांति को तिल संक्रांति भी कहा जाता है. इस दिन काले तिल और तिल से बनी चीजों को दान करने से पुण्य लाभ मिलता है.

Advertisement
X
देश भर में मनाया जा रहा है मकर संक्रांति का त्योहार
देश भर में मनाया जा रहा है मकर संक्रांति का त्योहार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मकर संक्रांति का पर्व आज
  • सूर्य करेंगे मकर राशि में प्रवेश
  • दान-पुण्य का विशेष लाभ

Makar Sankranti 2022: देश भर में आज मकर संक्रांति मनाई जा रही है. ये त्योहार हर साल पौष माह की शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को मनाया जाता है. हिन्दू धर्म में इसका खास महत्व है. आज के दिन सूर्य उत्तरायण होते हैं. इस दिन सूर्य मकर राशि में प्रवेश कर जाते हैं. इसलिए ही इस दिन को मकर संक्रांति के नाम से जाना जाता है. बहुत सी जगहों पर इसे 'खिचड़ी' और 'उत्तरायण' भी कहते हैं. सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करते ही खरमास का समापन हो जाता है. इसके बाद शुभ और मांगलिक कार्य एक बार फिर से शुरू हो जाते हैं.

Advertisement

मकर संक्रांति शुभ मुहूर्त (Makar Sankranti)- मकर संक्रांति का पुण्यकाल मुहूर्त सूर्य के संक्रांति समय से 16 घटी पहले और 16 घटी बाद का पुण्यकाल होता है. पुण्यकाल आज सुबह 7 बजकर 15 मिनट से शुरू हो चुका है, जो शाम को 5 बजकर 44 मिनट तक रहेगा. इस मुहूर्त में स्नान, दान, जाप कर सकते हैं. वहीं स्थिर लग्न में महापुण्य काल मुहूर्त 9 बजे से 10 बजकर 30 मिनट तक और इसके बाद दोपहर 1 बजकर 32 मिनट से 3 बजकर 28 मिनट तक रहेगा.   

मकर संक्रांति पूजा विधि (Makar Sankranti 2022 Puja vidhi)- मकर संक्रांति के दिन पवित्र नदियों में स्नान का विशेष महत्व है. हालांकि कोरोना से बचाव के लिए सारे धार्मिक कार्य घर पर ही रह करना उचित रहेगा. आप जल में गंगाजल, काले तिल, हल्का गुड़ और मिलाकर स्नान करें. नहाने के बाद साफ कपड़े पहन लें और तांबे के लोटे में पानी भर लें. इस पानी में काले तिल, गुड़, गंगाजल,  लाल पुष्प और अक्षत डालकर सूर्य देव के मंत्रों का जाप करते हुए अर्घ्य दें.  सूर्य देव की पूजा के बाद शनि देव को काले तिल अर्पित करें.  

Advertisement

मकर संक्रांति पर इन चीजों का दान शुभ (Makar Sankranti daan 2022)- मकर संक्रांति पर हर साल लाखों श्रद्धालुओं का मेला पवित्र नदियों के घाट पर लगता है. हालांकि इस बार कोरोना की वजह से लोग भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बच रहे हैं. मकर संक्रांति को तिल संक्रांति भी कहा जाता है. इस दिन काले तिल और तिल से बनी चीजों को दान करने से पुण्य लाभ मिलता है. कहा जाता है कि काले तिल के दान से शनिदेव भी प्रसन्न होते हैं. इसके अलावा इस दिन नए अन्न, कम्बल, घी, वस्त्र, चावल, दाल, सब्जी, नमक और खिचड़ी का दान करना सर्वोत्तम होता है. आज के दिन तेल का दान करने से भी शनिदेव प्रसन्न होते हैं.  

मकर संक्रांति की पौराणिक मान्यता- मकर संक्रांति मनाने की कई तरह की पौराणिक मान्यताएं मानी जाती हैं. मान्यताओं के अनुसार आज के दिन सूर्य देव पिता अपने पुत्र शनि देव से मिलने जाते हैं. चूंकि मकर राशि शनि का घर है इसलिए भी इसे मकर संक्रांति कहते हैं. एक अन्य मान्यता के अनुसार महाभारत के समय भीष्म पितामह ने सूर्य उत्तरायण होने पर ही अपने शरीर का त्याग किया था. इसी दिन उनका श्राद्ध कर्म तर्पण किया गया था.

एक अन्य पौराणिक कथा के अनुसार महाराजा भागीरथ ने अपने पूर्वजों के तर्पण के लिए वर्षों की तपस्या करके गंगा जी को पृथ्वी पर आने को मजबूर कर दिया था. इसी दिन गंगा जी स्वर्ग से पृथ्वी लोक पर अवतरित हुईं थीं. मकर संक्रांति पर ही महाराजा भागीरथ ने अपने पूर्वजों का तर्पण किया था. उनके पीछे चलते-चलते गंगा जी कपिल मुनि के आश्रम से होते हुए सागर में समा गईं थीं.

Advertisement

मकर संक्रांति के दिन करें ये काम- मकर संक्रांति के दिन स्नान करने के बाद ही कुछ खाना चाहिए. आज के दिन साधु या किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति को अपनी सामर्थ्य के अनुसार कुछ ना कुछ दान अवश्य करें. मकर संक्रांति के दिन सूर्योदय और सूर्यास्त के समय पूजा-पाठ करना चाहिए. इस दिन तिल, मूंग दाल की खिचड़ी का सेवन करना चाहिए और इन सब चीजों का दान भी करना चाहिए. मकर संक्रांति के दिन काले तिल दान का विशेष महत्व है.

मकर संक्रांति के दिन ना करें ये काम- आज के दिन लहसुन, प्याज और मांस का सेवन नहीं करना चाहिए. मकर संक्रांति का पर्व सादगी के साथ मनाना चाहिए. इस दिन फसल कटाई के काम नहीं करने चाहिए. मकर संक्रांति के दिन किसी भी तरह के नशे से दूर रहें और मसालेदार भोजन के सेवन से बचना चाहिए. आज के दिन काले रंग के कपड़े पहनना से बचना चाहिए.

 

 

Advertisement
Advertisement