scorecardresearch
 

Navratri 2020: नवरात्रि में लौंग से करें मां दुर्गा की पूजा, पूरी होगी मनोकामना

पूजा-पाठ में अक्सर लौंग का इस्तेमाल किया जाता है. लौंग को बुध ग्रह का मसाला भी कहा जाता है. इसमें कई चमत्कारी और औषधीय गुण होते हैं. नवरात्रि में मां दुर्गा की पूजा में लौंग का खास महत्व माना गया है.

Advertisement
X
लौंग से करें मां दुर्गा की पूजा
लौंग से करें मां दुर्गा की पूजा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लौंग है बुध ग्रह का मसाला
  • लौंग में पाए जाते हैं चमत्कारी गुण
  • लौंग से करें मां दुर्गा की पूजा

लौंग को एक अद्भुत प्रभाव वाला चमत्कारी मसाला माना जाता है. अपने रंग और गुणों के कारण इसे शनि और बुध का मसाला कहा जाता है. लौंग का देवी की पूजा में खूब प्रयोग होता है. नवरात्रि में देवी की पूजा में लौंग से खूब लाभ लिया जा सकता है. 

Advertisement

मनोकामना पूरी करने के लिए क्या करें?

अपनी उम्र के बराबर लौंग ले लें. इसे काले धागे में बांधकर माला बना लें. इसे नवरात्रि में किसी भी दिन देवी को अर्पित करें.  इसके बाद अपनी मनोकामना पूरी होने की प्रार्थना करें. इसे तब तक देवी के गले में रहने दें, जब तक कामना पूर्ण न हो. मनोकामना पूर्ण हो जाने के बाद माला को जल प्रवाह कर दें.

शत्रु और विरोधियों को शांत कैसे करें?

नवरात्रि की अष्टमी या नवमी तिथि को 108 लौंग ले लें. इसके बाद हवन कुंड में अग्नि प्रज्ज्वलित कर लें फिर नवार्ण मंत्र पढ़ते जाएं और एक एक लौंग डालते जायें. पूरे लौंग के समाप्त हो जाने के बाद शत्रुओं और विरोधियों के शांत हो जाने की प्रार्थना करें.  

 

Advertisement
Advertisement