scorecardresearch
 

ये मकर संक्रांति आपको सेहतमंद और धनवान बना देगी, जानें कैसे

मकर संक्रांति का त्योहार जीवन में नई ऊर्जा का संचार करने के साथ ही आपके सोए भाग्य को भी जगा सकता है. जानें इस दिन की पूजा, खिचड़ी और अन्य रीतियों का महत्व:

Advertisement
X
मकर संक्रांति
मकर संक्रांति

Advertisement

खर मास वह महीना है जिसमें कोई भी शुभ काम नहीं किया जाता है. एक महीने तक चलने वाला खर मास मकर संक्रांति से ठीक पहले खत्म होता है. ज्योतिष के जानकारों की मानें तो मकर संक्रांति का यह दिन इंसान को आने वाले मौसम के लिए तैयार करने आता है.

इस दिन दान का विशेष महत्व है. इस दिन खिचड़ी के दान से जो शुभ फल मिलता है, वह कभी नष्ट नहीं होता.

इस बार खास है मकर संक्रांति
- जब सूर्य किसी राशि में प्रवेश करता है तब होती है संक्रांति
- सूर्य जब मकर राशि में प्रवेश करता है तो इसे मकर संक्रांति कहते हैं
- आमतौर पर मकर संक्रांति 14 जनवरी को मनाई जाती है
- इस बार सूर्य 14 जनवरी को आधी रात में मकर राशि में प्रवेश करेगा
- सूर्य के उदय के समय में संक्रांति को सबसे उत्तम मानते हैं
- इसलिए 14 जनवरी की बजाय 15 जनवरी को ही संक्रांति मनाई जाएगी
- 15 जनवरी की दोपहर तक संक्रांति का विशेष पुण्यकाल होगा

Advertisement

मकर संक्रांति पर दान का महत्व
- मकर संक्रांति पर किए हुए दान का फल कभी नष्ट नहीं होता
- सुबह स्नान करके, सूर्य को जल अर्पित करें
- फिर सूर्य देव की पूजा- उपासना करें
- इसके बाद अनाज, घी और वस्त्र का दान करें
- चावल, दाल, सब्जी, नमक और घी यानी खिचड़ी का दान करना उत्तम होता है
- इस दिन शनि देव के लिए प्रकाश का दान करना भी बहुत शुभ होता है

मकर संक्रांति पर खिचड़ी खाने का लाभ
- संक्रांति पर चावल, दाल, हल्दी, नमक और सब्जियों की खिचड़ी बनती है
- चावल चन्द्रमा का प्रतीक है
- काली उरद की दाल शनि का प्रतीक है
- हल्दी बृहस्पति और नमक शुक्र का प्रतीक है
- हरी सब्जियां बुध से संबंध रखती हैं
- खिचड़ी की गरमी मंगल और सूर्य से जुड़ी है
- इस प्रकार खिचड़ी खाने से सारे ग्रह मजबूत होते हैं
- मकर संक्रांति पर नए अन्न की खिचड़ी खाने से पूरे साल आरोग्य मिलता है
- इस अनोखे भोजन से शरीर नए मौसम के लिए तैयार होता है
- खिचड़ी ताज़ी ही खानी चाहिए और इसके साथ घी ज़रूर खाना चाहिए

मकर संक्रांति पर तिल का कैसे प्रयोग करें
- सूर्य देव को तिल के दाने डालकर जल अर्पित करें
- स्टील या लोहे के पात्र में तिल भरकर अपने सामने रखें
- फिर "ॐ शं शनैश्चराय नमः" मंत्र का जाप करें
- किसी गरीब व्यक्ति को बर्तन समेत तिल का दान कर दें
- इससे शनि से जुड़ी हर पीड़ा से मुक्ति मिलेगी

Advertisement

मकर संक्रांति पर कौन से उपाय धन वृद्ध‍ि करने वाले हैं, यहां जानें

कारोबार में धन लाभ के उपाय
- मकर संक्रांति पर सूर्य के सामने लाल कपड़े पहनकर बैठें
- सामने एक तांबे का छल्ला रखकर सूर्य के तांत्रिक मंत्र का जाप करें
- सूर्य का मंत्र है - "ॐ ह्रां ह्रीं ह्रौं सः सूर्याय नमः"
- मंत्र जाप के बाद तांबे का छल्ला पहन लें और मांस-मदिरा से परहेज करें

नौकरी में धन लाभ के उपाय
- मकर संक्रांति के दिन नए अनाज की खिचड़ी बनाएं
- तांबे के बर्तन में घी और गुड़ और खिचड़ी रखकर किसी गरीब को दान करें
- फिर नौकरी में उन्नति की प्रार्थना करें

पूरे साल कैसे रहेंगे मालामाल
- लाल चन्दन की एक माला को कुछ देर गुलाब जल में भिगो दें
- फिर उसी माला से "ॐ नमो भगवते सूर्याय" का 108 बार जाप करें
- जाप के बाद माला पहन लें, आपको पूरे साल पैसों की कमी नहीं होगी

Advertisement
Advertisement