scorecardresearch
 

Sawan somwar 2024: सावन का आखिरी सोमवार आज, ये 3 दिव्य उपाय करने से घर में लगेगा धन-दौलत का ढेर

Sawan Somwar 2024: श्रावण की पूर्णिमा काफी महत्वपूर्ण तिथि है. चन्द्रमा इस दिन संपूर्ण और काफी पवित्र होता है. यह सावन का अंतिम दिन है. इस दिन भी शिव कृपा से तमाम वरदान पाए जा सकते हैं.

Advertisement
X
सावन सोमवार के दिन कुछ खास प्रयोगों से मनचाही मुराद पूरी की जा सकती है.
सावन सोमवार के दिन कुछ खास प्रयोगों से मनचाही मुराद पूरी की जा सकती है.

Sawan Purnima 2024: आज सावन का अंतिम सोमवार है. इसके अलावा आज सावन पूर्णिमा और रक्षाबंधन का त्योहार भी मनाया जा रहा है. शास्त्रों में सावन के सोमवार का विशेष महत्व बताया गया है. कहते हैं कि सावन सोमवार के दिन कुछ खास प्रयोगों से मनचाही मुराद पूरी की जा सकती है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन कुछ खास उपाय करके धन का संकट दूर किया जा सकता है.

Advertisement

सावन सोमवार की दिव्य रात का महत्व
सावन का अंतिम सोमवार बहुत महत्वपूर्ण माना गया है. इस दिन भगवान शिव की उपासना और कृपा से तमाम वरदान पाए जा सकते हैं. इस दिन विशेष प्रयोग करके बेहतरीन स्वास्थ्य, अपार प्रेम और धन पाया जा सकती है.

सावन सोमवार के नियम और सावधानियां
सावन सोमवार के दिन पूर्ण रूप से जल और फल ग्रहण करके उपवास रखने का प्रयास करें. उपवास रखें या न रखें, पर इस दिन सात्विक आहार ही ग्रहण करें तो ज्यादा बेहतर होगा. शरीर के शुद्ध और खाली रहने से आप ज्यादा बेहतर तरीके से अमृत की प्राप्ति कर पाएंगे. इस दिन काले रंग का प्रयोग न करें. चमकदार या सफेद रंग के वस्त्र धारण करें तो अच्छा होगा.

सेहत का वरदान
आखिरी सावन सोमवार के रात्रि काल में स्नान करके गाय के दूध में घी मिलाकर खीर बनाएं. यही खीर भगवान को अर्पित करके श्रीकृष्ण की विधिवत पूजा करें. मध्य रात्रि में जब चन्द्रमा पूर्ण रूप से उदित हो जाए तब चंद्रदेव की उपासना करें. चन्द्रमा के मंत्र "ॐ सोम सोमाय नमः" का जाप करें. शिव जी के मंत्र "नमः शिवाय" का जाप करें. खीर का प्रसाद घर के सभी लोग ग्रहण करें. आपकी सेहत उत्तम होगी

Advertisement

प्रेम में सफलता
सावन के अंतिम सोमवार की शाम को भगवान कृष्ण और राधा जी की उपासना करें. दोनों को संयुक्त रूप से गुलाब के फूलों की एक माला अर्पित करें. मध्य रात्रि को सफेद वस्त्र धारण करके चन्द्रमा को अर्घ्य दें. एक खास मंत्र का कम से कम 3 माला जाप करें. ये मंत्र होगा- "ॐ राधावल्लभाय नमः" - या फिर मधुराष्टक का कम से कम 3 बार पाठ करें. फिर मनचाहे प्रेम को पाने की प्रार्थना करें. भगवान को अर्पित की हुई गुलाब की माला अपने पास सुरक्षित रखें.

अपार धन की कामना
अंतिम सावन सोमवार की रात मां लक्ष्मी के समक्ष घी का दीपक जलाएं. इसके बाद उन्हें गुलाब के फूलों की माला अर्पित करें. सफेद मिठाई और गुलाब का इत्र भी अर्पित करें. मां लक्ष्मी के मंत्र का कम से कम 11 माला जाप करें. मंत्र होगा- "ॐ ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद महालक्ष्मये नमः". फिर मां लक्ष्मी से धन प्राप्ति की प्रार्थना करें. इससे प्रयोग से आपको धन का अभाव नहीं होगा.

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement