scorecardresearch
 

कुंडली देखे बिना हाथ की रेखाओं से समझें शनि की स्थिति, उपाय भी जानें

इन लक्षणों को समझकर हम उस व्यक्ति के ग्रहों को जान सकते हैं. इसके लिए व्यक्ति के स्वभाव और आदतों पर ध्यान देना होगा. शनि के लक्षण बहुत साफ़ होते हैं, जिसको पहचानना सरल होता है.

Advertisement
X
कुंडली देखे बिना हाथ की रेखाओं से समझें शनि की स्थिति, उपाय भी जानें
कुंडली देखे बिना हाथ की रेखाओं से समझें शनि की स्थिति, उपाय भी जानें
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कैसे जानें हमारा शनि हमारे लिए शुभ है?
  • शनि अशुभ हो तो क्या उपाय करने चाहिए?

हर ग्रह की अपनी विशेषता होती है. उसके अच्छे और बुरे लक्षण होते हैं, जो व्यक्ति के ऊपर दिखते हैं. इन लक्षणों को समझकर हम उस व्यक्ति के ग्रहों को जान सकते हैं. इसके लिए व्यक्ति के स्वभाव और आदतों पर ध्यान देना होगा. शनि के लक्षण बहुत साफ होते हैं, जिसको पहचानना सरल होता है.

Advertisement

कैसे जानें कि हमारा शनि अशुभ है?
व्यक्ति कठोर वाणी और स्वभाव का होता है. व्यक्ति के बाल रूखे होते हैं. व्यक्ति लापरवाह और कामचोर स्वभाव का होता है, काम टालता रहता है. आमतौर पर जीवन में किसी बड़ी घटना के बाद जीवन में बदलाव आ जाता है. जीवन में निम्न कर्म तथा गलत कार्य में संलग्न रहता है. कदम कदम पर संघर्ष का सामना करना पड़ता है. एक स्थिति में जीवन में अकेलापन सा महसूस होता है.

कैसे जानें हमारा शनि हमारे लिए शुभ है?
व्यक्ति लम्बा और दुबला पतला होता है. व्यक्ति के बाल घने होते हैं. व्यक्ति अनुशासित और कर्मठ होता है. खूब परिश्रम से आगे बढ़ जाता है. आम तौर पर जीवन के मध्य भाग में अध्यात्मिक भी हो जाता है. कानून, परिवहन या अध्यात्म से सम्बन्ध रखता है. विलम्ब से ही सही पर खूब धन प्राप्त करता है.

Advertisement

कैसे जानें कि वर्तमान में शनि शुभ परिणाम नहीं दे रहा है?
घरों में सीलन आने लगे. बिना कारण चोट लगने लगे. हड्डियों में दर्द होने लगे. बाल जरूरत से ज्यादा झड़ने लगें. 

शनि अशुभ हो तो क्या उपाय करने चाहिए?
आचरण और आहार व्यवहार शुद्ध रखना चाहिए. स्वक्छ्ता और धर्म का ठीक तरीके से पालन करना चाहिए. भगवान शिव की या भगवान कृष्ण की पूजा करनी चाहिए. देर तक सोने से और देर रात तक जागने से बचना चाहिए. हल्के नीले रंग के वस्त्रों का प्रयोग करें. संध्याकाल में शनि के मंत्रों का जप अवश्य करें.

 

Advertisement
Advertisement