scorecardresearch
 

मनचाही पत्नी के लिए शिव जी को चढ़ाने चाहिए ये फूल...

शि‍व पूजन करके सिर्फ लड़कियों को ही अच्छे वर की प्राप्त‍ि नहीं होती. अगर आप से सुंदर और सुयोग्य पत्न‍ी की तलाश में हैं तो जानिए कैसे करें भोले बाबा को प्रसन्न और पाएं उनकी कृपा...

Advertisement
X
भोलेनाथ की विशेष पूजा-अर्चना कर उन्हें प्रसन्न किया जाता है.
भोलेनाथ की विशेष पूजा-अर्चना कर उन्हें प्रसन्न किया जाता है.

Advertisement

सावन में शिव पूजन का बहुत महत्व है और माना जाता है कि अगर इस पूरे मास सच्चे मन से शिव शंभू का पूजन किया जाए तो सारी मुरादें पूरी होती हैं. अगर आप एक सुयोग्य वधू की तलाश कर रहें तो जानिए कैसे करें शिव पूजन और कौन सा फूल चढ़ाने से आपकी मनोकामना होगी पूरी...

- लाल व सफेद आकौड़े के फूल से भगवान शिव का पूजन करने पर मोक्ष की प्राप्ति होती है.
- चमेली के फूल से पूजन करने पर वाहन सुख मिलता है.
- शमी वृक्ष के पत्तों से पूजन करने पर मोक्ष प्राप्त होता है.
- बेला के फूल से पूजन करने पर सुंदर व सुशील पत्नी मिलती है.
- जूही के फूल से भगवान शिव का पूजन करें तो घर में कभी अन्न की कमी नहीं होती.
- कनेर के फूलों से भगवान शिव का पूजन करने से नए वस्त्र मिलते हैं.
- हरसिंगार के फूलों से पूजन करने पर सुख-सम्पत्ति में वृद्धि होती है.
- धतूरे के फूल से पूजन करने पर भगवान शंकर सुयोग्य पुत्र प्रदान करते हैं, जो कुल का नाम रोशन करता है. लाल डंठलवाला धतूरा शिव पूजन में शुभ माना गया है.

Advertisement
Advertisement