scorecardresearch
 

इसलिए रखना चाहिए गुरुवार का व्रत...

गुरुवार को बृहस्पति देव और भगवान विष्णु के साथ ही बाबा भोलेनाथ की पूजा करने से भी लाभ मिलाता है. कहते हैं विवाह, विद्या, सम्पन्नता या जीवन से जूड़ी किसी भी मनोकामना की प्राप्ति के लिए गुरूवार को की गई खास पूजा प्रभावी होती है...

Advertisement
X

Advertisement

मानव जीवन में कई परेशानियां आती हैं जैसे कड़ी मेहनत करने पर भी हमें उसका फल नहीं मिलता, सही जीवनसाथी की तलाश खत्म नहीं होती, घरेलू समस्याएं या मानसिक तनाव. ऐसी परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए करें गुरूवार की पूजा में ये विशेष उपाय...

1. हर गुरुवार भगवान शंकर को बेसन के लड्डू का भोग लगाएं.

2. गुरुवार को गुरु ग्रह का व्रत रखकर सूर्योदय से पहले स्नान करके पीले कपड़े पहनें.

3. व्रत में बिना नमक का खाना खाएं और कोशिश करें की खाने में पीले रंग की चीजें खाएं जैसे आम, केले.

4. गुरुवार को पूजा करते समय चौकी पर पीला कपड़ा बिछाकर इस पर गुरु बृहस्पति की मूर्ति या तस्वीर रखकर पूजा करें.

5. भगवान विष्णु के सामने दीपक जलाकर विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें.

6. पूजा में केसरिया चंदन, पीले चावल, पीले फूल और भोग के लिए पीले लड्डू या बर्फी का उपयोग करें. साथ ही गुरुवार की व्रत कथा पढ़ें या सुनें.

Advertisement

7. पूजा के बाद अपने माथे पर केसर या हल्दी का पीला तिलक लगाएं और प्रसाद जरूर लें.

8. फिर इस गुरु मंत्र का जाप करें - 'ऊँ बृं बृहस्पते नमः'. इसका कम से कम 108 बार जाप करें.

9. हल्दी, चने की दाल, आम, केला, सोने जैसी पीली चीजों का दान करें.

10. गाय को आटे की लोई में कच्ची चने की दाल रखकर खिलाएं.

11. जल में हल्दी और चने की दाल डालकर केले के पेड़ की जड़ में चढ़ाएं.

12. शाम को केले के पेड़ के सामने घी का दीपक जलाएं.

Advertisement
Advertisement