scorecardresearch
 

आज भी मनाई जा रही है अक्षय तृतीया, इन कामों से मिलेगा धन-धान्‍य

मां लक्ष्‍मी को धन की देवी माना जाता है. अगर वे खुश हो जाएं तो धन का आभाव नहीं होता.

Advertisement
X
मां लक्ष्‍मी
मां लक्ष्‍मी

Advertisement

धन की देवी मां लक्ष्‍मी को प्रसन्‍न कर लिया तो आपको जीवन भर धन की कमी नहीं होगी. अक्षय तृतीया को भगवान विष्‍णु- मां लक्ष्‍मी के पूजन का विधान है, इसलिए इस दिन किए गए उपाय बहुत असरकारक होते हैं. जानिए, मां लक्ष्‍मी को प्रसन्‍न करने के ये उपाय-

- नहाने के बाद लाल या सफेद वस्‍त्र पहनें. फिर माता की पूजा करें.

मां लक्ष्मी के ये नाम बनाएंगे सारे बिगड़े काम...

- ॐ श्रीं श्रीये नम:, इस मंत्र का 108 बार यानी कि एक माला जप करें.

- ऐसा माना जाता है कि मां लक्ष्मी को सुगंधित धूप बहुत पसंद है, इसलिए पूजा के समय ऐसी ही अगरबत्‍ती या धूप जलाएं.

- पंडितों के अनुसार मां लक्ष्मी को मीठे का भोग लगाना चाहिए. ऐसा माना जाता है मां लक्ष्‍मी को गणेश जी प्रिय हैं और और गणेश जी को लड्डू. इसलिए शुक्रवार को लड्डू का भोग लगा सकते हैं. मां लक्ष्‍मी को खीर भी बहुत पसंद है.

Advertisement

- जब भी मां का ध्‍यान करें तो हाथ में एक सुपारी और ताम्बे का सिक्का रख लें.

- अगर संभव हो तो पूजा के बाद कन्‍याओं को भोजन कराएं. ऐसा करने का समय नहीं है तो कुछ दान अवश्‍य करें.

Advertisement
Advertisement