चंद्रमा कमजोर और पीड़ित हो और मंगल बली और पीड़ित हो तो हाई ब्लडप्रेशर होता है. वहीं, सूर्य और गुरु के बीच संबंध बने तो हाई ब्लड प्रेशर की समस्या हो सकती है. हाई ब्लडप्रेशर की समस्या को दूर करने के लिए रुद्राक्ष की माला पहनें. रात को लहसुन की दो फाकें छील कर, काट कर, कांच के गिलास में पानी भर कर भीगो दें और सुबह लहसुनयुक्त पानी पीएं.