Astro Tips for Concentration of Children: क्या आपके बच्चे का नहीं लगता है पढ़ाई में मन? क्या वो पढ़ाई से बचता है. कई बार मां-बाप को कोई रास्ता नजर ही नहीं आता कि वे अपने बच्चों पढ़ाई कैसे करवाएं और कैसे उन्हें मनाएं. जब वे उनकी बात नहीं मानते हैं. तो वे क्या करें कि उनके बच्चे उनकी बात सुनने लगें और पढ़ाई में मन लगाएं. थकान, परेशानी और निराशा वाला अनुभव जो कई मांओं को हर दिन झेलना पड़ता है. आइए जानते हैं कुछ सिम्पल टिप्स जिनसे आपका बच्चा आपकी बातें मानने लगे. ज्योतिषाचार्य प्रवीण मिश्र के अनुसार, बुधवार के दिन भगवान गणेश की पूजा करें, हरे दूब घास की माला, पान , नारियल, हरे रंग के 11 फल भगवान गणेश को अर्पित करें और गणेश जी की आरती करें, साथ ही पढ़ाई में सफलता के लिए प्रार्थना करें. देखें पूरी वीडियो.