scorecardresearch
 
Advertisement

Astro Tips for fulfillment of Wishes: इच्छा पूर्ति के ल‍िए आजमाएं ये ज्योतीष‍िय उपाय

Astro Tips for fulfillment of Wishes: इच्छा पूर्ति के ल‍िए आजमाएं ये ज्योतीष‍िय उपाय

Astro Tips for fulfillment of Wishes: जीवन में हर कोई खुश रहना चाहता है. हर कोई चाहता है कि उसके पास खूब सारा धन हो और वो आलीशान जिंदगी बसर करे, वो खुश रहे, जो भी उसकी इच्छा हो वो पूरी हो. कई बार कड़ी मेहनत करने के बाद भी हमें खुशी की प्राप्ति नहीं होती है. ऐसे में हमारी इच्छा पूरी हो उसके लिए ज्योत‍िषी प्रवीण म‍िश्र आज आपको बताने जा रहे हैं इसके ल‍िए क्या उपाय करें. ज्योत‍िषी प्रवीण म‍िश्र की सलाह के मुताब‍िक, प्रतिदिन भगवान शिव को जल, दूध, दही, शहद से अभिषेक कराएं, पीले रंग का पुष्प अर्पित करें. एक माला नमः शिवाय मंत्र का जाप करें. इच्छा पूर्ति की प्रार्थना करें.

Advertisement
Advertisement