scorecardresearch
 
Advertisement

Astro tips for struggling life: यदि जीवन में संघर्ष ज्यादा हो तो आजमाएं ये सरल उपाय

Astro tips for struggling life: यदि जीवन में संघर्ष ज्यादा हो तो आजमाएं ये सरल उपाय

कहते हैं क‍ि जैसा करेंगे कर्म, वैसा म‍िलेगा फल. यानी क‍िसी लक्ष्य या काम के प्रत‍ि की गई मेहनत के अनुरूप ही हमें नतीजे प्राप्त होते हैं. लेकिन कभी-कभी कुछ लोगों के जीवन में हमें वैसा फल नहीं म‍िलता, ज‍ितना हम मेहनत करते हैं. ऐसे में क्या करना चाह‍िए. जो ज्योत‍िषी प्रवीण म‍िश्र बताने जा रहे हैं क‍ि यदि जीवन में संघर्ष बहुत ज्यादा हो तो क्या उपाय करें. शनिवार के दिन सुबह हनुमान जी की पूजा करें लाल पुष्प अर्पित करें. शाम को दिन ढलने के बाद सुंदरकांड का पाठ करें. हनुमान जी की आरती करें. देखें ये वीडियो.

Advertisement
Advertisement