scorecardresearch
 
Advertisement

Vastu Tips For Puja Sthan: घर में कहां ना बनाएं पूजा का स्थान, ज्योत‍िषाचार्य से जानिए

Vastu Tips For Puja Sthan: घर में कहां ना बनाएं पूजा का स्थान, ज्योत‍िषाचार्य से जानिए

Vastu Tips For Puja Sthan: यदि आप अपने घर में पूजा के स्थान को लेकर दुविधा में रहते हैं और यह निर्णय नहीं ले पा रहे कि घर में मंदिर की जगह कहां बनाएं, तो ज्योत‍िषी प्रवीण म‍िश्र आज आपको बताने जा रहे हैं कुछ खास सलाह और उपाय. ज्योत‍िषी प्रवीण म‍िश्र की सलाह के मुताब‍िक, सबसे पहले तो ये जानना जरूरी है कि घर में पूजा का स्थान कहां ना बनाएं. आप अपने बेडरूम में पूजाघर कभी ना बनाएं, क्योंकि शयन कक्ष में शुक्र ग्रह का अधिकार होता है और पूजा घर में गुरु ग्रह का होता है. बेडरूम में पूजा घर बनाने पर पति-पत्नी में तनाव बढ़ सकता है और गृहस्थ सुख में कमी होती है. वीडियो में देखें क्या ज्योत‍िषी प्रवीण म‍िश्र ने क्या बताया.

Advertisement
Advertisement