scorecardresearch
 
Advertisement

Astro tips for students: बच्चे का पढ़ाई में नहीं लगता मन तो क्या उपाय करें, जान‍िए

Astro tips for students: बच्चे का पढ़ाई में नहीं लगता मन तो क्या उपाय करें, जान‍िए

Astro tips for students to concentrate on study: क्या आपके बच्चे को अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने में परेशानी हो रही है? यह एक सामान्य समस्या है. न केवल बच्चों बल्कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वालों को भी ऐसी ही समस्या का सामना करना पड़ता है. ज्योत‍िषी प्रवीण म‍िश्र आज बताएंगे क‍ि अगर बच्चे का पढ़ाई में नहीं लगता मन तो क्या उपाय करें. ज्योत‍िषी प्रवीण म‍िश्र की सलाह के मुताब‍िक, प्रतिदिन तुलसी के पत्ते और मिश्री का भोग भगवान विष्णु को लगाएं और इसके बाद बच्चों को खिलाएं. बच्चों के पढ़ाई की टेबल पर ग्रीन कलर का प्रयोग करें. ऐसा करने पर आपके बच्चे को लाभ प्राप्त होने लगेगा.

Advertisement
Advertisement