Astrological tips for wealth and peace: अगर धन वैभव और सुख शांति चाहिए तो उसके लिए क्या उपाय करें? ज्योतिषी प्रवीण मिश्र की सलाह के मुताबिक, प्रतिदिन शिवजी को जल अर्पित करें और पीले रंग का तिलक लगाएं, प्रतिदिन हनुमान चालीसा पढ़ें, गुरुवार के दिन पीले चावल की मीठी खिचड़ी या मिठाई गरीबों को बांटें.