scorecardresearch
 
Advertisement

Astro tips to get Job: नौकरी प्राप्ति के लिए क्या करें उपाय, जान‍िए

Astro tips to get Job: नौकरी प्राप्ति के लिए क्या करें उपाय, जान‍िए

Astro tips to get Job: कई बार तमाम योग्यताओं और प्रयासों के बावजूद भी नौकरी या रोजगार नहीं म‍िल पाता है. तो ज्योत‍िषी प्रवीण म‍िश्र आज आपको बताने जा रहे हैं नौकरी पाने के उपाय. ज्योत‍िषी प्रवीण म‍िश्र की सलाह के मुताब‍िक, सुबह जल्दी उठने की आदत डालें. स्नान करके एक माला ओम नमः शिवाय का जाप करें. तीन बार हनुमान चालीसा का पाठ करें. मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर में प्रसाद चढ़ाएं. शनिवार के दिन 8 गरीबों को भोजन कराएं. भोजन में कुछ भी बनवा सकते हैं जैसे- पूरी, सब्जी इत्याद‍ि. लेक‍िन उसमें एक मीठा व्यंजन अवश्य होना चाह‍िए. इनका पैकेट बनाकर आठ गरीबों में बांटा जा सकता है.

Advertisement
Advertisement