इस जीवन में हर कोई चाहता है कि उसकी समाज में इज्जत और मान-सम्मान हो. हर व्यक्ति जो हमसे मिले वो हमें सम्मान दे और हम जहां भी जाएं वहां हमारे ही चर्चे हों. लेकिन ये हर वक्त मुमकिन नहीं हो सकता है, जब परिस्थितियां हमारे अनुरूप नहीं होती हैं तब हमारा मान कई कारण वश गिरता चला जाता है. इस वीडियो में पंडित प्रवीण मिश्र इसका समाधान बता रहे हैं. ज्योतिषाचार्य के अनुसार, मान-सम्मान की प्राप्ति के लिए आप रविवार का व्रत रखें, भगवान सूर्य को जल अर्पित करें. या फिर शाम को 11 गरीबों को भोजन कराएं. लगातार 21 रविवार तक ये उपाय करें.