scorecardresearch
 
Advertisement

Astro Tips: व्यापार में सफलता पाने के लिए अपनाएं ये आसान ज्योतिषीय उपाय

Astro Tips: व्यापार में सफलता पाने के लिए अपनाएं ये आसान ज्योतिषीय उपाय

Astro tips to get success in business: ज्योत‍िषी प्रवीण म‍िश्र आज बताएंगे क‍ि व्यापार में सफलता पाने के लिए क्या उपाय करें. ज्योत‍िषी प्रवीण म‍िश्र की सलाह के मुताब‍िक, अगर आप कारोबारी हैं और आपको लगता है क‍ि कारोबार में आपको आशातीत या मेहनत के अनुसार सफलता नहीं म‍िल रही है तो वे मेहनत जारी रखने के साथ ये उपाय अपना सकते हैं. अपने ऑफिस में लक्ष्मी जी की छोटी सी मूर्ति स्थापित करें. प्रतिदिन गुलाब का फूल चढ़ाएं और घी का दीपक जला कर आरती करें. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement