scorecardresearch
 
Advertisement

Astro Tips to improve memory: अपने बच्चों के तेज दिमाग के लिए करें क्या उपाय, जान‍िए

Astro Tips to improve memory: अपने बच्चों के तेज दिमाग के लिए करें क्या उपाय, जान‍िए

Astro Tips to improve memory of your Child: अगर आप अपने बच्चों का दिमाग तेज करना चाहते हैं तो ज्योत‍िषी प्रवीण म‍िश्र आज आपको बताने जा रहे हैं सरल-सा उपाय. ज्योत‍िषी प्रवीण म‍िश्र की सलाह के मुताब‍िक, हर दिन भगवान विष्णु को तुलसी दल और मिसरी का भोग लगाकर प्रसाद बच्चों को दें. ये प्रत‍िद‍िन स्नान-ध्यान के बाद करना है. साथ ही बच्चे को भी स्नान-ध्यान कराने के बाद ये तुलसी दल और मिसरी का भोग देना है. साथ ही हर बुधवार के दिन बच्चे के हाथ से भगवान गणेश को हरे दूब घास की माला चढ़वाएं और गणेश जी आरती करें. चाहें तो बच्चे के हाथ से स्पर्श कराकर भी भगवान गणेश को हरे दूब घास की माला चढ़वा सकते हैं. इसके साथ ही भगवान गणेश के सामने हाथ जोडकर बच्चे के द‍िमाग तेज करने की प्रार्थना करें. अपने बच्चे से भी ऐसे ही प्रार्थना करने के ल‍िए कहें. ऐसा करने से बच्चे को फायदा होगा क्योंक‍ि भगवान गणेश का सीधा संबंध बुद्ध‍ि से होता है.

Advertisement
Advertisement