scorecardresearch
 
Advertisement

Astro tips To Make Money: धन की कमी रहती है तो क्या उपाय करें, जानें

Astro tips To Make Money: धन की कमी रहती है तो क्या उपाय करें, जानें

Astro tips To Make Money: अक्सर ऐसा देखा जाता है की एक साधारण परिवार में धन की कमी बनी रहती है. धन को लेकर परेशानी बनी रहती है. हो सकता है क‍ि कुछ ग्रह-नक्षत्रों के चलते ऐसा हो रहा हो. तो ज्योत‍िषी प्रवीण म‍िश्र आज आपको बताने जा रहे हैं कि धन की कमी ना हो इसके लिए क्या उपाय करने चाहिए. ज्योत‍िषी प्रवीण म‍िश्र की सलाह के मुताब‍िक, अपने घर का दरवाजा हमेशा साफ रखें, प्रतिदिन एक कटोरी आटा निकाल कर अलग रखें, जब 1 किलो हो जाए तो किसी गरीब को दान कर दें. प्रतिदिन एक रोटी गाय, एक रोटी पक्षियों को खिलाएं और प्रतिदिन लक्ष्मी जी की आरती करें.

Advertisement
Advertisement