Astro tips to overcome Failure: हर इंसान अपयश से दूर ही रहना चाहता है. लेकिन कई बार जाने-अनजाने हमारे जीवन में अपयश या बदनामी के हालात झेलने पड़ जाते हैं. कई बार इसके पीछे ग्रहों की दशा भी मुख्य वजह होती है. आज के उपाय में ज्योतिषी प्रवीण मिश्र बताएंगे कि अपयश से बचना है तो क्या करना चाहिए. ज्योतिषी प्रवीण मिश्र के अनुसार अपयश से बचने के लिए प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें, सुंदरकांड का पाठ करें, हनुमान जी की आरती करें. हनुमान जी से अपनी मनोकामना निवेदन करें. सुबह शाम घर में सुगंधित धूप जलाएं. 8 गरीबों को भोजन कराएं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.