scorecardresearch
 
Advertisement

प्रेम विवाह में आ रही हैं बाधाएं तो करें ये सरल उपाय

प्रेम विवाह में आ रही हैं बाधाएं तो करें ये सरल उपाय

ह‍िंदू धर्म में क‍िसी भी मनुष्य के ल‍िए बताए गए जरूरी 16 संस्कारों में से एक है व‍िवाह संस्कार. व‍िवाह कई तरह के होते हैं. कुछ लोग अपनी पसंद से या यानी प्रेम व‍िवाह करना चाहते हैं, लेक‍िन कुछ अलग-अलग कारणों से इसमें बाधाएं आ जाती हैं . यद‍ि आप भी प्रेम व‍िवाह करना वाहते हैं लेकि‍न उसमें क‍िसी तरह की रुकावट आ रही है तो पंड‍ित प्रवीण म‍िश्रा आपके ल‍िए लेकर आए हैं सरल सा उपाय. प्रतिदिन भगवान कृष्ण और राधा जी की आरती करें, शुक्रवार के दिन भगवान कृष्ण को बांसुरी अर्पित करें और माखन मिसरी का भोग लगाकर प्रसाद बांटें.

Advertisement
Advertisement