scorecardresearch
 
Advertisement

जीवन में सुख-शांति पाने के लिए आजमाएं ये सरल उपाय

जीवन में सुख-शांति पाने के लिए आजमाएं ये सरल उपाय

जीवन में लोग अक्सर धन के ल‍िए ही परेशान रहते हैं तो कई बार लोग धन कमा लेने के बाद भी सुख-शांति के ल‍िए परेशान रहते हैं. क्योंक‍ि सुख-शांति बाजार में नहीं म‍िलते. आज ज्योत‍िषी प्रवीण म‍िश्र आपको बतलाने जा रहे हैं क‍ि जीवन में सुख-शांति के लिए क्या उपाय करें. प्रतिदिन भगवान शिव को जल अर्पित करें और सफेद रंग के चंदन का तिलक करें. इससे आपको जीवन में न केवल सुख-शांत‍ि बढेगी, बल्क‍ि इस प्रक्र‍िया को कुछ द‍िनों तक लगातार करने पर आपको खुद ही आनंद आने लगेगा. साथ ही प्रार्थना करना न भूलें. ज्यादा जानकारी के ल‍िए देखें ये वीड‍ियो.

Advertisement
Advertisement