ज्योतिषविद् प्रवीण मिश्र आज बात करेंगे भाई दूज (Bhai Dooj 2021) के बारे में. दीपावली के दूसरे दिन भाई दूज मनाई जाती है जिसे यम द्वितिया भी कहा जाता है. इस दिन यमुना स्नान का विशेष महत्व बताया जाता है. इस साल भाईदूज 6 नवंबर को है. इस दिन दोपहर 1 बजकर 10 मिनट से 3 बजकर 22 मिनट तक मुहूर्त भाइयों को टीका करने के लिए सबसे शुभ है. यानि शुभ मुहूर्त का कुल समय 2 घंटे और 12 मिनट का है. आगे जानिए भाई दूज को लेकर क्या है पौराणिक मान्यता और भाईदूज की पूजन विधि. साथ ही आज जानेंगे कि मनोकामना पूर्ति के लिए जाएं, लेकिन कार्यक्रम की शुरूआत में बात आपकी राशियों के राशिफल की.