scorecardresearch
 
Advertisement

बृहस्पत‍ि आपकी कुंडली में मजबूत है या कमजोर, इन लक्षणों से जान‍िए

बृहस्पत‍ि आपकी कुंडली में मजबूत है या कमजोर, इन लक्षणों से जान‍िए

आज ज्योत‍िषविद् प्रवीण म‍िश्र बात करेंगे बृहस्पत‍ि के बारे में. बृहस्पत‍ि आपकी कुंडली में मजबूत है या कमजोर, इस बात को ब‍िना कुंडली देखे ही महज लक्षणों से पहचाना जा सकता है. इसकी क्षीण होने के संकेतों में शाम‍िल हैं- मनुष्य तानाशाह और चरमपंथी व‍िचारों वाला बन जाता है, भौत‍िक सुख और धन की कमी होती है. शरीर कमजोर, वजन कम और रोग लंबे समय तक परेशान करता है. आगे जान‍िए कुंडली में बृहस्पत‍ि मजबूत होने के लक्षण और न हो जो उसे मजबूत करने के उपाय. बात 21 अक्टूबर गुरुवार के ल‍िए राशिफलों की करेंगे, पंचांग, शुभ रंग और उपाय भी बताएंगे.

Advertisement
Advertisement