नवरात्रि की अष्टमी और नवमी की पूजा दोनों दिन चलती है. अलग दिन और तिथि होने के कारण किसी के अष्टमी पूजी जाती है और किसी के नवमी पूजी जाती है. इसी प्रकार से नवदुर्गा में अलग अलग माता दुर्गा के रूपों का ध्यान लगाया जाता है. अष्टमी पर क्या है मां गौरी की पूजा विधि? बता रहे ज्योतिषाचार्य शैलेंद्र पांडे. देखें ये वीडियो.