ज्योतिषी प्रवीण मिश्र आज बताएंगे आज बात करेंगे खण्डग्रास चंद्रग्रहण के बारे में. पंचांग के अनुसार चंद्र ग्रहण 19 नवंबर 2021, शुक्रवार को कार्तिक मास की पूर्णिमा की तिथि को लगने जा रहा है. चंद्र ग्रहण किस राशि में लगेगा, किस नक्षत्र में लग रहा है चंद्र ग्रहण, किन लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है. भारत में कहां और कब दिखेगा ग्रहण, धार्मिक मान्यता के अनुसार ग्रहण के समय क्या करें और क्या ना करें, सूतक का समय क्या होगा और चंद्रग्रहण के सूतक के समय क्या ना करें. लेकिन कार्यक्रम की शुरुआत में बात करेंगे आपकी राशियों के राशिफल की.