जीवन में बहुत सी परेशानियां होती हैं जिन्हें सोच सोचकर हम भी अकसर परेशान हो जाते हैं. जीवन में कठिनाइयां आने से नहीं रोकी जा सकती हैं. लेकिन अगर आपके काम देरी से या अटककर होते हैं तो पंडित प्रवीण मिश्र लेकर आए हैं बेहद सरल ज्योतीषिय उपाय. मंगलवार के दिन व्रत रखें, लाल रंग के कपड़े पहनें, सुंदरकांड का पाठ करें, हनुमान जी को पान और जनेऊं अर्पित करें, 9 गरीबों को भोजन दान करें. जल्द ही आपको परिमाण मिलने शुरु हो जाएंगे. देखें वीडियो.