अकसर हम अपने काम कल पर डाल देते हैं. हम सोचते हैं कि ये कौनसी बड़ी बात है ये तो कल भी किया जा सकता है या उसके बाद भी. आलस्य और निराशा अगर हावी होने लगे तो यह उन्नति के मार्ग से भटका देती है. आलस्य शरीर को कमजोर बनाने के साथ मनुष्य को नकारात्मकता की ओर ले जाता है. इसीलिए आलस्य से दूर रहने के लिए और हमेशा एक्टिव रहने के लिए पंडित जी के उपाय के अनुसार प्रतिदिन सूर्य निकलने से पहले उठने की आदत डालें. 30 मिनट सुबह सैर करें. स्नान करके भगवान सूर्य को जल अर्पित करें. प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें. देखें ये वीडियो