scorecardresearch
 
Advertisement

साइंस न्यूज़

चांद पर पानी!

चांद पर पानी खोजने के लिए NASA ने लॉन्च की सैटेलाइट

27 फरवरी 2025

SpaceX Falcon 9 रॉकेट ने केप कैनावेरल में कैनेडी स्पेस सेंटर से नासा के लूनर ट्रेलब्लेज़र ऑर्बिटर को लेकर उड़ान भरी. लूनर ट्रेलब्लेज़र अंतरिक्ष यान को लॉकहीड मार्टिन के LMT.N स्पेस डिवीजन द्वारा बनाया गया था.

IIT के वैज्ञानिकों का बड़ा इनोवेशन, रेडियो वेव्स से रोशन होंगे घर

25 फरवरी 2025

कश्मीर यूनिवर्सिटी के इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में वैज्ञानिकों ने रेडियो वेव्स से बिजली बनाने का अनोखा प्रयोग किया है. प्रोफेसर रफुल आलम और परवेज साहब के नेतृत्व में यह टीम वायरलेस पावर ट्रांसफर पर काम कर रही है. यह तकनीक पर्यावरण के अनुकूल है और बिना तारों के बिजली पहुंचा सकती है. देखें आज तक संवाददाता मीर फरीद की ये खास रिपोर्ट.

2024 YR4 के पृथ्वी से टकराने की संभावना जीरो हो गई है (Photo- ESA- Science Office)

आसमानी आफत से बच गई धरती! NASA के वैज्ञानिकों ने दी राहत भरी खबर

25 फरवरी 2025

बीते कई हफ्तों से ऐसा कहा जा रहा था कि क्षुद्रग्रह 2024 YR4 2032 में पृथ्वी से टकराने वाला है. इसे लेकर वैज्ञानिकों के बीच काफी चिंता जताई जा रही थी लेकिन अब नासा के खगोलविदों ने राहत भरी खबर दी है.

Space Station में एस्ट्रोनॉट ने ऐसे पहना पैंट कि...

25 फरवरी 2025

धरती से लाखों किलोमीटर दूर स्पेस में इंसान की जिंदगी बिल्कुल अलग होती है. एक ऐसी जगह, जहां जीरो ग्रेविटी में रोजमर्रा के काम भी चुनौती बन जाते हैं. ब्रश करना, नहाना, यहां तक कि पानी पीना भी आसान नहीं होता. अक्सर अंतरिक्ष यात्री ऐसे वीडियो शेयर करते हैं, जिनमें स्पेस स्टेशन की डेलीलाइफ दिखती है.

Kolkata Delhi Earthquake

दिल्ली से कोलकाता 1500 KM, दोनों जगह भूकंप के निशाने पर... क्या कोई कनेक्शन है?

25 फरवरी 2025

25 फरवरी की सुबह कोलकाता में 5 तीव्रता का भूकंप आया. कुछ दिन पहले भी दिल्ली, सीवान, तिब्बत और कोलकाता कांपे थे. आखिर ये कम पावर वाले भूकंप क्यों आ रहे हैं? धरती नहीं चाहती कि बड़ी तबाही मचे. इसलिए वो कमाल का काम कर रही है. आइए जानते हैं क्या?

7 planets alignment

28 फरवरी को 7 ग्रह एकसाथ दिखेंगे जैसे एक सीधी रेखा में किताबों में पढ़ाया गया है

24 फरवरी 2025

28 फरवरी 2025 की शाम को एक दुर्लभ खगोलीय घटना होने वाली है. उस दिन सौर मंडल के सभी सात ग्रह - शनि, बुध, नेपच्यून, शुक्र, यूरेनस, बृहस्पति और मंगल - एक साथ आकाश में दिखाई देंगे. यह एक अद्भुत खगोलीय घटना है, जिसे महान ग्रहीय संरेखण (Great Planetary Alignment) कहा जाता है.

मन की बात में PM ने किया ISRO की सफलता का जिक्र, देखें Video

23 फरवरी 2025

PM मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम के 119वें एपिसोड में इसरो की सफलता का जिक्र किया. उन्होंने भारत की अंतरिक्ष यात्रा की प्रगति पर प्रकाश डाला. पीएम मोदी ने स्पेस सेक्टर में बढ़ती नारी शक्ति और युवाओं की रुचि की सराहना की. देखें वीडियो.

New Corona Virus in China

चीन की 'बैटवुमन' ने खोजा नया बैट कोरोना वायरस, इंसानों में भी फैलने की रखता है ताकत

22 फरवरी 2025

चीन की जानी-मानी वायरोलॉजिस्ट शी झेंगली, जिन्हें 'बैटवुमन' कहा जाता है, ने अपनी टीम के साथ ग्वांगझो लैबोरेटरी में इस नए वायरस पर रिसर्च किया है.

कोरोनल छिद्र भारत में मानसून को प्रभावित करते हैं

भारत में मानसूनी बारिश को कैसे प्रभावित करते हैं सूरज के होल्स, वैज्ञानिकों ने खुलासा किया

21 फरवरी 2025

एक नए अध्ययन में पता चला है कि सूर्य के अंदर बने विशाल छिद्र भारत में मानसून पर बड़ा असर डालते हैं. वैज्ञानिकों ने सूर्य के कोरोनल छिद्रों के भीतर ताप और चुंबकीय क्षेत्र संरचनाओं के भौतिक मापदंडों का सटीक अनुमान लगाया है.

यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया को फटकारते हुए SC ने दिमागी गंदगी का जिक्र किया. (Photo- Getty Images)

क्यों जमा होता है दिमाग में कूड़ा, फिर कैसे होती है सफाई?

18 फरवरी 2025

इंडियाज गॉट लेटेंट में भद्दा मजाक करने पर यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया पर कई राज्यों में केस दर्ज हुए. उन्हें रद्द कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट में अर्जी लगाई गई थी, जिसपर सुनवाई करते हुए अदालत ने भी यूट्यूबर के 'दिमाग में भरी गंदगी' पर फटकार लगा दी. वैसे ये तो हुई मानसिक कूड़े की बात, लेकिन असल में भी ब्रेन में गंदगी बनती रहती है.

कहां होता है भूकंप का एपिसेंटर? ऐसे लगाया जाता है पता

18 फरवरी 2025

दिल्ली में 17 फरवरी की सुबह 5 बजकर 37 मिनट पर भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए. कई सेकंड तक धरती डोलती रही. लोग दहशत में अपने घरों से बाहर निकल गए. National Centre For Seismology के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई. मगर भूकंप के केंद्र का पता कैसे लगता है

दिल्ली-NCR में भूकंप का सिलसिला क्यों जारी रहता है?

18 फरवरी 2025

दिल्ली में 17 फरवरी की सुबह 5 बजकर 37 मिनट पर भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए. कई सेकंड तक धरती डोलती रही. लोग दहशत में अपने घरों से बाहर निकल गए. National Centre For Seismology के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई. मगर दिल्ली-NCR में बार-बार भूकंप क्यों आते हैं?

किस वजह से आते हैं भूकंप? जानिए

18 फरवरी 2025

दिल्ली में 17 फरवरी की सुबह 5 बजकर 37 मिनट पर भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए. कई सेकंड तक धरती डोलती रही. लोग दहशत में अपने घरों से बाहर निकल गए. National Centre For Seismology के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई. मगर भूकंप क्यों आते हैं? जानिए.

Advertisement
Advertisement