scorecardresearch
 
Advertisement

साइंस न्यूज़

Trump Greenland Deam Nightmare

ग्रीनलैंड से खनिज निकालने का ख्वाब देख रहे ट्रंप, लेकिन ये साबित हो सकता है 'बुरा सपना'

09 जनवरी 2026

डोनाल्ड ट्रंप का ग्रीनलैंड के खनिज का सपना राजनीतिक भाषणों में चमकता है, लेकिन वास्तव में यह खनन कंपनियों के लिए बुरा सपना है. यहां सदियों से जमी जमीन (पर्माफ्रॉस्ट), -50 डिग्री ठंड, महीनों का अंधेरा, कोई सड़क-रेल नहीं और सिर्फ 2-3 महीने की शिपिंग विंडो है. विशेषज्ञ कहते हैं, खनिज संभावना तो है, लेकिन निकालना लगभग असंभव और बहुत महंगा.

ISS astronaut medical evacuation

एक बीमार के चक्कर में लौटेंगे 4 अंतरिक्षयात्री, स्पेस स्टेशन के इतिहास में पहली बार

09 जनवरी 2026

नासा ने ISS से क्रू-11 के चार एस्ट्रोनॉट्स को एक एस्ट्रोनॉट की स्वास्थ्य समस्या के कारण जल्दी पृथ्वी पर लौटाने का फैसला किया है. स्पेस स्टेशन के इतिहास में पहली बार ऐसा किया जा रहा है. एस्ट्रोनॉट स्थिर है. कोई इमरजेंसी या संक्रामक बीमारी नहीं. स्टेशन पर तीन अन्य एस्ट्रोनॉट रहेंगे, काम जारी रहेगा.

ISRO Anvesha satellite launch

दुश्मन, हथियार, ड्रग्स, बंकर... कुछ नहीं छिपेगा भारत की इस नई सैटेलाइट से

09 जनवरी 2026

इसरो 12 जनवरी 2026 को PSLV-C62 से डीआरडीओ की हाइपरस्पेक्ट्रल सैटेलाइट अन्वेषा (EOS-N1) लॉन्च करेगा. यह छिपे हुए वाहन, हथियार और सैनिकों को स्पेक्ट्रल सिग्नेचर से पहचानकर भारतीय सेना की मदद करेगा. पाकिस्तान-चीन सीमाओं पर घुसपैठ और नक्सली इलाकों में छिपी गतिविधियां ट्रैक करने में उपयोगी साबित होगा.

Mountain Gorilla Congo

जंग से जूझ रहे कांगो से आई खुशखबरी, माउंटेन गोरिल्ला ने दिया जुड़वां बच्चों को जन्म

08 जनवरी 2026

कांगो के विरुंगा नेशनल पार्क में मादा गोरिल्ला माफुको ने दुर्लभ जुड़वां नर बच्चों को जन्म दिया है. 3 जनवरी को खोजे गए ये बच्चे स्वस्थ हैं. युद्धग्रस्त इलाके में लुप्तप्राय माउंटेन गोरिल्ला की आबादी बढ़ाने के लिए यह बड़ी घटना है. बागेनी फैमिली अब 59 सदस्यों वाली हो गई है.

Doomsday Glacier

डूम्सडे ग्लेशियर बर्बाद होने की कगार पर... पूरी दुनिया में समंदर 10 फीट ऊपर उठेगा

08 जनवरी 2026

अंटार्कटिका का 'डूम्सडे ग्लेशियर' थ्वेट्स तेजी से पिघल रहा है. सैटेलाइट डेटा से पता चला है कि दरारें दोगुनी हो गईं. गर्म समुद्री पानी नीचे से बर्फ खोखली कर रहा है. अगर ढहा तो समुद्र स्तर 65 सेमी बढ़ेगा, करोड़ों लोग प्रभावित होंगे. वैज्ञानिक चेता रहे हैं: कार्बन उत्सर्जन कम करें वरना बड़ा संकट आएगा.

Space Station Cancer therapy

स्पेस स्टेशन पर खोजा गया कैंसर का नया इलाज... दो घंटे का ट्रीटमेंट अब दो मिनट में पूरा

08 जनवरी 2026

अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर मर्क कंपनी की रिसर्च से कैंसर दवा पेम्ब्रोलिजुमाब का नया इंजेक्शन बना लिया है. माइक्रोग्रेविटी में बेहतर क्रिस्टल ग्रोथ से इलाज आसान हो गया है. अब 2 घंटे की IV इन्फ्यूजन की जगह सिर्फ 1-2 मिनट के इंजेक्शन में हो जाता है. FDA ने सितंबर 2025 में मंजूरी दी, जो मरीजों का समय और खर्च बचाएगा.

ISRO astronaut on Moon

भारत 2040 तक चांद पर उतारेगा अपने अंतरिक्ष यात्री... पूर्व इसरो प्रमुख

07 जनवरी 2026

पूर्व इसरो प्रमुख एएस किरण कुमार ने कहा कि भारत 2040 तक अपने अंतरिक्ष यात्रियों को चांद पर उतारेगा और सुरक्षित वापस लाएगा. साथ ही अपना स्पेस स्टेशन बनाएगा. जल्द चंद्रयान फॉलो-ऑन और जापान के साथ LUPEX मिशन होगा. चांद के साउथ पोल पर फोकस रहेगा.

ISRO PSLV-C62 Launch

ISRO 2026 की शुरुआत PSLV-C62 मिशन से करेगा... 12 जनवरी को लॉन्च

07 जनवरी 2026

इसरो 2026 की पहली लॉन्चिंग 12 जनवरी को PSLV-C62 मिशन से करेगा. श्रीहरिकोटा से सुबह 10:17 बजे उड़ान होगी. मुख्य सैटेलाइट DRDO का EOS-N1 (अन्वेषा) रक्षा के लिए होगा. स्पेन का KID प्रोब और 17 अन्य कॉमर्शियल पेलोड्स भी हैं.

Philippines Earthquake

फिलीपींस में आया 6.7 तीव्रता का 'ऑफशोर टेम्बलर' भूकंप... लोग दहशत में

07 जनवरी 2026

फिलीपींस में बुधवार को 6.7 तीव्रता का भूकंप आया. केंद्र बकुलिन से 68 किमी पूर्व में 10 किमी, गहराई में थी. फिवॉल्क्स ने नुकसाऑफशोर टेम्बलरन और आफ्टरशॉक्स की आशंका जताई है. अभी तक क्षति या घायलों की कोई खबर नहीं. हिनातुआन में लोग डरकर बाहर भागे, लेकिन झटके ज्यादा तेज नहीं थे.

Mirror Universe

क्या एक और ब्रह्मांड है! वैज्ञानिकों की मिरर यूनिवर्स की थ्योरी हो रही ट्रेंड

06 जनवरी 2026

2018 में भौतिक विज्ञानियों ने CPT-सिमेट्रिक ब्रह्मांड का आइडिया दिया, जिसमें बिग बैंग दो ब्रह्मांडों के बीच केंद्र है. हमारा ब्रह्मांड मैटर से बना है. जबकि 'मिरर यूनिवर्स' एंटीमैटर से बना है. यह मैटर-एंटीमैटर का असंतुलन और डार्क मैटर को समझाता है. ये एक बार फिर ट्विट पर ट्रेंड कर रहा है.

NASA Artemis-2 Lunar Mission

NASA का आर्टेमिस-2 मिशन फरवरी में होगा लॉन्च... चंद्रमा का चक्कर लगाकर आएंगे एस्ट्रोनॉट

05 जनवरी 2026

नासा का आर्टेमिस-2 मिशन फरवरी 2026 में लॉन्च हो सकता है. फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से SLS रॉकेट पर ओरियन स्पेसक्राफ्ट उड़ेगा. चार एस्ट्रोनॉट्स- रिड वाइजमैन, विक्टर ग्लोवर, क्रिस्टीना कोच और जेरमी हैंसन होंगे. 10 दिन का मिशन है. चंद्रमा की परिक्रमा करके वापसी होगी. यह चंद्रमा पर लैंडिंग की तैयारी है.

upside-down vision

हमारी आंख दुनिया को उल्टा देखती है... वो तो हमारा दिमाग है जो उसे सीधा करता है

05 जनवरी 2026

हमारी आंखों का लेंस रोशनी की किरणों को मोड़ता है, जिससे रेटिना पर दुनिया की तस्वीर उल्टी (ऊपर-नीचे और दाएं-बाएं पलटी) बनती है. रेटिना ये संकेत ऑप्टिक नर्व से दिमाग तक भेजता है. दिमाग जन्म से सीखकर इस उल्टी तस्वीर को स्वचालित रूप से सीधी व्याख्या करता है, इसलिए हम दुनिया को हमेशा सीधा देखते हैं.

ICG Samudra Pratap

भारत का पहला प्रदूषण नियंत्रण जहाज 'समुद्र प्रताप' कमीशन, पहली बार दो महिला अफसर तैनात

05 जनवरी 2026

भारतीय तटरक्षक बल ने स्वदेशी प्रदूषण नियंत्रण जहाज 'समुद्र प्रताप' को कमीशन किया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गोवा में इसे सेवा में शामिल किया. 114 मीटर लंबा यह जहाज तेल रिसाव नियंत्रण और समुद्री सुरक्षा के लिए बना है. पहली बार दो महिला अधिकारी जहाज पर ड्यूटी करेंगी.

Delhi Artificial Rain

दिल्ली में जो आर्टिफिशियल बारिश हुई ही नहीं, उस पर खर्च हुआ था इतना पैसा, RTI से खुलासा

05 जनवरी 2026

दिल्ली सरकार ने प्रदूषण कम करने के लिए अक्टूबर 2025 में कृत्रिम बारिश (क्लाउड सीडिंग) प्रयोग पर ₹37.93 लाख खर्च किए. IIT कानपुर को नॉमिनेशन आधार पर ठेका दिया गया. RTI से रकम पता चली, लेकिन खर्च का ब्रेकअप, ठेका विवरण और परिणाम रिपोर्ट गोपनीयता के नाम पर छिपाए गए. कोई वैज्ञानिक आकलन सार्वजनिक नहीं किया गया है.

Hawkings universe from nothing

ब्रह्मांड किसने बनाया- विज्ञान या भगवान, हॉकिंग का बयान वायरल... सोशल मीडिया पर बहस

05 जनवरी 2026

स्टीफन हॉकिंग का 2010 का बयान फिर वायरल हो गया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि गुरुत्वाकर्षण के नियम से ब्रह्मांड खुद 'कुछ नहीं' से बन सकता है, भगवान की जरूरत नहीं. इससे विज्ञान vs भगवान की बहस छिड़ गई. समर्थक विज्ञान की तारीफ कर रहे, आलोचक पूछ रहे – नियम किसने बनाए? सोशल मीडिया पर मजाक और गंभीर चर्चा दोनों चल रही.

nightmare ageing death

बार-बार आते हैं डरावने सपने... जल्दी बूढ़ा होने और अकाल मृत्यु से है इसका कनेक्शन

04 जनवरी 2026

बार-बार आने वाले बुरे सपने तेज बायोलॉजिकल एजिंग और समय से पहले मौत का मजबूत संकेत हैं. रिसर्च के अनुसार हफ्ते में ऐसे सपने आने वालों में 70 साल से पहले मौत का खतरा तीन गुना ज्यादा होता है. यह स्मोकिंग या मोटापे से भी बड़ा रिस्क है. तनाव और नींद गड़बड़ी से कोशिकाएं तेज बूढ़ी होती हैं.

India extreme weather 2025

2025 में मौसम की हदें पार, आसमानी आफतों से गईं 2700 से ज्यादा जान

02 जनवरी 2026

2025 में चरम मौसम घटनाओं से भारत में 2760 से ज्यादा लोगों की मौत हुई. उत्तर प्रदेश सबसे प्रभावित (410 मौतें), उसके बाद मध्य प्रदेश (350) और महाराष्ट्र (270+). भारी बारिश-बाढ़ से 1370 जानें गईं. हिमालयी क्षेत्रों में क्लाउडबर्स्ट और भूस्खलन घातक हो गए हैं. ये आंकड़े जलवायु परिवर्तन की गंभीर चेतावनी हैं.

Mount Etna Eruption

माउंट एटना ने 2026 की शुरुआत आग उगलकर की... नई दरार से निकला लावा

02 जनवरी 2026

इटली के माउंट एटना ज्वालामुखी ने 2026 की शुरुआत जोरदार विस्फोट से की. 1 जनवरी की शाम को वैले डेल बोवे घाटी में 2100 मीटर ऊंचाई पर नई दरार खुल गई. लावा कई सौ मीटर बहा. हालांकि, कोई बसा इलाका खतरे में नहीं है. शिखर पर राख निकल रही है, लेकिन बहाव धीमा हो गया.

Space Rat Mice China

इंसानों का भविष्य तय करेगी चुहिया... स्पेस में गर्भवती हुई, 9 स्वस्थ बच्चे दिए

02 जनवरी 2026

चीन के अंतरिक्ष स्टेशन पर गई एक मादा चूहिया स्पेस से लौटकर मां बनी. 9 स्वस्थ बच्चे पैदा किए. शेनझोउ-21 मिशन में दो हफ्ते माइक्रोग्रैविटी में रहने के बाद भी प्रजनन क्षमता प्रभावित नहीं हुई. यह प्रयोग इंसानों के लिए मंगल-चंद्रमा मिशनों में प्रजनन की संभावना की उम्मीद जगाता है.

डार्क एनर्जी के बारे में बारे में वैज्ञानिक आज भी पूरी तरह नहीं जानते. (Photo- Pixabay)

डार्क एनर्जी बढ़ी तो क्या होगा, क्या वाकई धरती पर मंडरा रहा है खतरा?

02 जनवरी 2026

जब हम डार्क एनर्जी की बात करते हैं, तो दिमाग में किसी पैरानॉर्मल ताकत की छवि बनती है. हालांकि विज्ञान में यह बिल्कुल अलग चीज है. एस्ट्रोफिजिक्स के मुताबिक, डार्क एनर्जी ऐसी अनजानी ताकत है जो ब्रह्मांड को तेजी से फैलने पर मजबूर कर रही है. लेकिन यही शक्ति एक दिन धरती के खत्म होने की वजह भी बन सकती है.

Space Missions 2026

चांद का चक्कर लगाएंगे एस्ट्रोनॉट... 2026 में होने वाले दुनिया के बड़े स्पेस मिशन

02 जनवरी 2026

2026 अंतरिक्ष में नए मिशनों का ऐतिहासिक साल होगा. नासा का आर्टेमिस-2 चंद्रमा के चारों ओर अंतरिक्ष यात्रियों को ले जाएगा. स्पेसएक्स स्टारशिप को ऑर्बिट में पहुंचाएगा. चीन एस्टेरॉयड से नमूने लाएगा, जबकि बुध और चंद्रमा दक्षिणी ध्रुव पर नए मिशन पहुंचेंगे. नए टेलीस्कोप और निजी स्पेस स्टेशन भी लॉन्च होंगे. यह साल मानव अंतरिक्ष यात्रा को नई ऊंचाई देगा.

Advertisement
Advertisement