scorecardresearch
 
Advertisement
साइंस न्यूज़

7.3 तीव्रता के भूकंप से कांपा वानुआतु, तबाही की तस्वीरों से दहल जाएगा दिल

Vanuatu Earthquake
  • 1/7

प्रशांत महासागर में मौजूद वानुआतु द्वीप समूह पर 17 दिसंबर 2024 की सुबह करीब सवा सात बजे 7.3 तीव्रता का भूकंप आया. इसका केंद्र वानुआतु के मुख्य द्वीप इफाते से 30 किलोमीटर दूर समंदर के अंदर 57 किलोमीटर की गहराई में था. (फोटोः एएफपी)

Vanuatu Earthquake
  • 2/7

वानुआतु की राजधानी पोर्ट विला पर अमेरिकी और अन्य देशों के दूतावास की इमारतों को भी भूकंप से नुकसान पहुंचा है. अभी तक भूकंप से हुए नुकसान का पूरा आकलन नहीं किया जा सका है. (फोटोः एएफपी)

Vanuatu Earthquake
  • 3/7

भूकंप आने के बाद सुनामी अलर्ट भी जारी किया गया था. सरकारी और अन्य संस्थाओं की वेबसाइट्स बंद हो गई थीं. इंटरनेट बंद हो गया था. इसके अलावा कई इमारतें गिरी हैं. इनके मलबे में गाड़ियां भी दबी हैं. (फोटोः एएफपी)

Advertisement
Vanuatu Earthquake
  • 4/7

अमेरिकी दूतावास इमारत के अलावा ब्रिटेन, फ्रांस और न्यूजीलैंड के राजनयिक मिशनों की इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है. भूकंप के बाद अमेरिकी संस्था USGS ने सुनामी की चेतावनी जारी की थी. (फोटोः एएफपी)

Vanuatu Earthquake
  • 5/7

कहा गया था कि समंदर से करीब तीन फीट ऊंची लहरें उठ सकती हैं. सुनामी अलर्ट पापुना न्यू गिनी, फिजी और सोलोमन द्वीप समूह के लिए भी था. लेकिन बाद में सुनामी अलर्ट वापस ले लिया गया. (फोटोः एएफपी)

Vanuatu Earthquake
  • 6/7

कई स्थानों पर लैंडस्लाइड की घटनाएं भी दर्ज की गई हैं. सोशल मीडिया पर वानुआतु की तबाही के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. इमारतों की खिड़कियों के टूटे कांच चारों तरफ फैले हैं. (फोटोः एएफपी)

Vanuatu Earthquake
  • 7/7

वानुआतु 80 द्वीप का समूह है, जहां पर करीब 3 लाख लोग रहते हैं. फिलहाल किसी के मरने की खबर नहीं है. लेकिन काफी नुकसान हुआ है. (फोटोः रॉयटर्स)

Advertisement
Advertisement