scorecardresearch
 
Advertisement
साइंस न्यूज़

जहां ज्यादा वायु प्रदूषण, वहीं ज्यादा कड़केगी और गिरेगी बिजली... स्टडी

Air Pollution, Lightning
  • 1/7

अगर आपके शहर में थंडरस्टॉर्म ज्यादा और खतरनाक आ रहे हैं. बिजलियां ज्यादा कड़क रही हैं. या गिर रही हैं. तो समझ जाइए कि आपके शहर में वायु प्रदूषण बहुत ही ज्यादा है. जितना ज्यादा वायु प्रदूषण बिजलनी कड़कने और गिरने की आशंका भी उतनी ही ज्यादा. अमेरिका में हुई एक स्टडी में इस बात का खुलासा हुआ है. (फोटोः एपी)

Air Pollution, Lightning
  • 2/7

वर्जीनिया की जेम्स मैडिसन यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने वॉशिंगटन, डीसी और कन्सास शहर के ऊपर 12 साल के थंडरस्टॉर्म की स्टडी की. इन 12 वर्षों में 5 लाख से ज्यादा थंडरस्टॉर्म आए. जिनकी वजह से ढेर सारी बिजली भी कड़की. और गिरी भी. इसकी वजह हैं एयरोसोल. वो महीन कण जो वायु प्रदूषण की वजह से बढ़ते हैं. (फोटोः गेटी)

Air Pollution, Lightning
  • 3/7

एयरोसोल और बिजली गिरने का संबंध पर पहले भी स्टडी हुई है. लेकिन इस बार सही से डिटेल रिपोर्ट बनाई गई है. वो भी 12 वर्षों के मौसम और वायु प्रदूषण को लेकर. साथ ही वायुमंडल के और कौन-कौन से फैक्टर्स हैं, जो आसमान में ज्यादा बिजली पैदा करने, कड़कने और गिरने में मदद करते हैं. (फोटोः गेटी)

Advertisement
Air Pollution, Lightning
  • 4/7

यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिक मेस बेंटली ने कहा कि प्रदूषण बादल के केंद्र की तरह काम करता है. ये एयरोसोल और प्रदूषण बादल के केंद्र में जाकर बैठ जाता है. वो ऊपर की ओर बढ़ता है. इससे इलेक्ट्रिकल चार्ज पैदा होता है. बादलों में ज्यादा बिजली बनती है. इसके पीछे PM 2.5 और PM 10 जैसे छोटे माइक्रोमीटर आकार के कण हैं. (फोटोः एपी)

Air Pollution, Lightning
  • 5/7

बादल में जितना ज्यादा प्रदूषण शामिल होगा. उतने ही ज्यादा ये पीएम कण शामिल होंगे. ये जितने ज्यादा होंगे, बिजली भी उतनी ही ज्यादा बनेगी. शोर करेगी और जमीन पर गिर भी सकती है. बेंटली ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किस शहर में रहते हैं. आप किसी भी प्रदूषित शहर में जाएंगे, तो मौसम में ये बदलाव दिखेगा. (फोटोः गेटी)
 

Air Pollution, Lightning
  • 6/7

जब भी किसी शहर में तापमान और नमी बढ़ती है, तो उसके साथ वायु प्रदूषण का स्तर भी बढ़ता है. इससे आकाशीय बिजली के गिरने का खतरा और भी बढ़ जाता है. वायु प्रदूषण लगातार मौसम को बदल रहा है. ये सिर्फ अमेरिका में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में हो रहा है. जिसका असर हर देश को देखने को मिल रहा है. (फोटोः पीटीआई)

Air Pollution, Lightning
  • 7/7

यह स्टडी हाल ही में एटमॉस्फियरिक रिसर्च में छपी है. जिसमें कहा गया है कि वायु प्रदूषण की वजह से अब शहरों के ऊपर साइक्लोन और थंडरस्टॉर्म बन रहे हैं. यानी अब प्रदूषण पर बहुत ध्यान से नजर रखना पड़ेगा. (फोटोः पीटीआई)

Advertisement
Advertisement