scorecardresearch
 
Advertisement
साइंस न्यूज़

मेक्सिको में मिले Alien कभी जिंदा थे... CT Scan से हुआ खुलासा

Mexico Alien Was Alive
  • 1/9

मेकिस्को में मिले दो छोटे-छोटे एलियन ममी को लेकर वहां के डॉक्टरों ने हैरान करने वाला दावा किया है. दावा ये है कि इन दोनों एलियन में से एक का शरीर पहले जीवित था. उसके सारे अंग बायोलॉजिकल थे. सही से काम कर रहे थे. और शरीर में गर्भ विकसित होने के सबूत भी दिख रहे हैं. (फोटोः AFP)

Mexico Alien Was Alive
  • 2/9

मेक्सिको के हुइक्वलुकन में मौजूद नूर क्लीनिक में इन गैर-इंसानी छोटे शरीरों की सीटी स्कैनिंग की गई. MRI किया गया. इसके अलावा कई और तरह के जांच किए गए. इसके बाद यहां के डॉक्टरों ने दावा किया कि इन एलियन ममी के शरीरों में इंसानों की तरफ से कोई बदलाव नहीं किया गया है. ये अपनी असली हालत में हैं. (फोटोः रॉयटर्स)

Mexico Alien Was Alive
  • 3/9

मेक्सिकन नेवी ऑफिस के सेक्रेटरी और हेल्थ साइंसेज रिसर्च इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर जोश जाल्श बेनिट्ज ने कहा कि इन ममियों से कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है. इनकी जांच इसलिए की गई ताकि इनकी उत्पत्ति का पता किया जा सके. आपको बता दें कि पिछले हफ्ते मेक्सिकन पत्रकार जैमी मॉसन ने इन्हें मेक्सिको की कांग्रेस के सामने दिखाया था. (फोटोः रॉयटर्स)

Advertisement
Mexico Alien Was Alive
  • 4/9

वैज्ञानिकों की जांच यह दावा करती है कि ये इंसानों द्वारा बनाए गए अप्राकृतिक या कृत्रिम ढांचे नहीं हैं. हैरान करने वाली बात तो ये है कि इनमें से एक एलियन ममी एक समय में जीवित था. उसका शरीर अंदर से एकदम ठीक था. सारे बायोलॉजिकल अंग सही से काम कर रहे थे. साथ ही गर्भ विकसित होने के प्रूफ भी मिले हैं. (फोटोः रॉयटर्स)

Mexico Alien Was Alive
  • 5/9

एक एलियन ममी के पेट में बड़े आकार का लंप मिला है. जिसे डॉक्टर विकसित होता गर्भ मान रहे हैं. या फिर संभावित तौर पर वह अंडा था. इसके बाद इन एलियन ममियों का DNA टेस्ट किया गया. उनकी तुलना 10 लाख प्रजातियों से की गई. लेकिन इंसान की नॉलेज में मौजूद किसी भी प्रजाति से ये नहीं मिलते. न ही ये क्रॉस ब्रीड हैं. (फोटोः रॉयटर्स)

Mexico Alien Was Alive
  • 6/9

खुद को एलियन और UFO का एक्सपर्ट बताने वाले पत्रकार जैमी मॉसन ने पिछले हफ्ते दो एलियन ममी दिखाई. मेक्सिको सरकार के बड़े अफसर और कांग्रेस के लोग इसे देखने पहुंचे. उसने दावा किया था कि ये दो एलियन ममी दूसरी दुनिया से आए हैं. दोनों ममी 2017 में पेरू के पास मिले थे. (फोटोः रॉयटर्स)

Mexico Alien Was Alive
  • 7/9

इनका शरीर चॉक के रंग का है. हथेलियों पर तीन-तीन उंगलियां हैं. इनके शरीर और सिर चिपके हुए हैं. जैमी ने इन दोनों को एलियन साबित करने के लिए लिखित शपथ भी खाई. उनका दावा है कि ये दोनों एलियन ममी 1000 साल से पेरू के पास एक जगह पर जमीन में दबी हुई थीं. (फोटोः रॉयटर्स)

Mexico Alien Was Alive
  • 8/9

दुनियाभर के वैज्ञानिक जैमी की बात से इत्तेफाक नहीं रखते. जैमी अक्सर यूट्यूब पर स्यूडोसाइंस की बातें करते हैं. ऐसे दावे करते हैं, जिनके सबूत नहीं होते. उन्हें इस बात का भरोसा है कि मेक्सिको में एलियंस रहते हैं. जैमी की प्रदर्शनी की वजह से दुनियाभर के वैज्ञानिक हैरान-परेशान थे. क्योंकि उन्हें भरोसा नहीं हो रहा था. (फोटोः रॉयटर्स)

Mexico Alien Was Alive
  • 9/9

अब इन मेडिकल जांचों के बाद किए जा रहे दावे के बाद ऐसा लगता है कि पूरी दुनिया के वैज्ञानिक इन एलियन ममियों की जांच-पड़ताल करेंगे. हालांकि असल में एलियन यान देखने वाले रयान ग्रेव्स कहते हैं कि जैमी के स्टंट से वो दुखी हैं. इसके बाद ही इन एलियन ममियों की जांच शुरू की गई थी. रहे थे. (फोटोः रॉयटर्स)

Advertisement
Advertisement
Advertisement