scorecardresearch
 
Advertisement
साइंस न्यूज़

Peru में मिले Alien ममी का खुला रहस्य, हड्डियों से बनी गुड़िया है ये

Alien Mummies Peru Dolls of Bones
  • 1/7

पिछले साल सितंबर में पेरू की राजधानी लीमा के एयरपोर्ट दो एलियन ममी दिखाई दिए. इन एलियन ममी की तीन-तीन उंगलियां थीं. पूरी दुनिया इन्हें देखकर हैरान रह गई. फिर शुरू हुआ जांच-पड़ताल का सिलसिला. रहस्य के खुलासे की मुहिम. वैज्ञानिक हैरान थे कि धरती पर एलियन आए कहां से. वो भी इतने छोटे-छोटे. (सभी फोटोः रॉयटर्स)

Alien Mummies Peru Dolls of Bones
  • 2/7

जब पेरू के नाज्का इलाके में वैज्ञानिकों ने इन एलियन ममी की जांच की, तब पता चला कि ये असल में Alien नहीं हैं. बल्कि हड्डियों से बनी गुड़िया है. ये हड्डियां इंसानी और जानवरों की थीं. वैज्ञानिकों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके यह खुलासा किया है. 

Alien Mummies Peru Dolls of Bones
  • 3/7

पेरू के इंस्टीट्यूट फॉर लीगल मेडिसिन एंड फोरेंसिक साइंसेस के आर्कियोलॉजिस्ट फ्लावियो एस्ट्राडा ने कहा कि ये किसी दूसरी दुनिया से नहीं आए हैं. ये धरती पर घूमने वाले जानवरों की हड्डियों से बनी गुड़िया है. जिन्हें आधुनिक सिंथेटिक ग्लू से चिपकाया गया है. 

Advertisement
Alien Mummies Peru Dolls of Bones
  • 4/7

एलियन ममी की कहानी एक अफवाह है. किसी ने मजाक के लिए ऐसा किया था. लीमा एयरपोर्ट पर डीएचएल के कार्डबोर्ड बॉक्स में जब इन एलियन ममी का पता चला, तो हड़कंप मच गया था. 

Alien Mummies Peru Dolls of Bones
  • 5/7

दोनों एलियन ममी पारंपरिक एंडियन कपड़ों में सजे हुए थे. लेकिन किसी मीडिया संस्थान द्वारा इसके एलियन होने की खबर चला दी गई. जिससे यह अफवाह फैली. 

Alien Mummies Peru Dolls of Bones
  • 6/7

पिछले साल सितंबर में दो छोटे ममी एलियन मिले. इनके सिर और हाथों की लंबाई काफी ज्यादा थी. दोनों हाथों में तीन-तीन उंगलियां थीं. 

Alien Mummies Peru Dolls of Bones
  • 7/7

उस समय मेक्सिकन जर्नलिस्ट और एलियन में विश्वास रखने वाले जैमे मॉसन ने कहा कि ये एलियन ममी 1000 साल पुरानी हैं. इन्हें 2017 में रिकवर किया गया था. इनका धरती की किसी प्रजाति से कोई लेना-देना नहीं है.

Advertisement
Advertisement