scorecardresearch
 
Advertisement
साइंस न्यूज़

Greece: चंद्रमा की देवी आर्टेमिस का 1300 साल प्राचीन मंदिर मिला, मूर्तियां देख हैरान रह गए शोधकर्ता

Artemis Temple Greece
  • 1/8

स्विट्जरलैंड और ग्रीस के पुरातत्वविदों ने ग्रीक देवी आर्टेमिस (Greek Goddess Artemis) का प्राचीन मंदिर खोज निकाला है. यह मंदिर सातवीं सदी का बताया जा रहा है. इसमें कई मूर्तियां, बर्तन आदि निकले हैं. देवी आर्टेमिस ग्रीस में शिकार और चंद्रमा की देवी मानी जाती हैं. (सभी फोटोः स्विस स्कूल ऑफ आर्कियोलॉजी)

Artemis Temple Greece
  • 2/8

स्विस स्कूल ऑफ आर्कियोलॉजी ने ग्रीस में एक प्रेस कॉन्फ्रेस करके इस मंदिर के बारे में बताया. बताया जाता है कि आर्टेमिस वर्जिन ग्रीक देवी थीं. जो शिकार और चंद्रमा की देवी कही जाती थीं. अपोलो इनका जुड़वा भाई कहा जाता है. 

Artemis Temple Greece
  • 3/8

ये दोनों ही सूर्य देवता की संतानें कही जाती हैं. इन्हीं प्राचीन देवी-देवताओं की कहानियों का चित्रण करते हुए बर्तन, मूर्तियां इस मंदिर में मिले हैं. कई मूर्तियां तो सही-सलामत हैं लेकिन कई खराब हो चुकी हैं.

Advertisement
Artemis Temple Greece
  • 4/8

इस मंदिर का एक फ्लोर अपने समय के हिसाब से अत्याधुनिक था. जो आज के दौर का काम होता है, वैसा काम इस फ्लोर को बनाने के लिए इस्तेमाल किया गया था. यह मंदिर 100 फीट ऊंचा था. 

Artemis Temple Greece
  • 5/8

इस मंदिर के अंदर मिली अंगीठियां और वेदियां मंदिर की बाहरी संरचना के विपरीत बनाई गई हैं. यह ग्रीक मंदिरों के नियमों में शामिल हैं. एक बड़ा इलाका ऐसा मिला है, जहां पर जलने जैसी चीजें है. यहां पर बलि चढ़ाने की परंपरा होती रही होगी. 

Artemis Temple Greece
  • 6/8

बलि में इस्तेमाल जीवों के अवशेष भी मिले हैं. हड्डियां भी मिली हैं. जो कि राख के भारी ढेर के बीच दबी हुई थीं. इसके अलावा बर्तन, हथियार, जेवर-गहने, कीमती वस्तुएं भी इस जगह पर मिली हैं. 

Artemis Temple Greece
  • 7/8

शोधकर्ताओं को टेराकोटा से बना बैल का सिर भी मिला है, जो कांस्य युग के समय का माना जा रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि यह मंदिर आग लगने की वजह से छठीं सदी में खत्म हो गया था. 

Artemis Temple Greece
  • 8/8

बाद में इस मंदिर को ठीक किया गया. बनाया गया. बाद में पूरी इमारत को शिफ्ट कर दिया गया. क्योंकि इसके आसपास कुछ और इमारतों के अवशेष मिले हैं, जो 8वीं और 9वीं सदी के हैं .

Advertisement
Advertisement