scorecardresearch
 
Advertisement
साइंस न्यूज़

देश में पहली बार इंसानों से जानवरों में फैला कोरोना, हैदराबाद में 8 बब्बर शेर कोविड पॉजिटिव

Asiatic Lion Covid-19 Positive
  • 1/8

कोरोना वायरस की दूसरी लहर से इंसान तो परेशान हैं ही, अब बब्बर शेर भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. हैदराबाद के नेहरू जूलॉजिकल पार्क (NZP) में आठ बब्बर शेर कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. भारत में इंसानों द्वारा जानवरों में कोरोना संक्रमण फैलने का यह पहला मामला है. इन आठों शेरों में चार शेर और चार शेरनियां हैं. RT-PCR टेस्ट कराने पर पता चला है कि ये आठों शेर कोरोना वायरस के पुराने वैरिएंट से संक्रमित हैं. (फोटोःगेटी)

Asiatic Lion Covid-19 Positive
  • 2/8

19 अप्रैल को सेंटर फॉर सेल्युलर एंड मॉलिक्यूलर बायोलॉजी (CCMB) में इन शेरों के स्वैब जांच के लिए भेजे गए थे. इसके बाद ये पुष्टि हुई कि ये आठों शेर कोरोना संक्रमित हैं. CCMB के डायरेक्टर डॉ. राकेश मिश्रा ने बताया कि ये शेर काफी तेजी से रिकवर कर रहे हैं. ये ढंग से खाना भी खा रहे हैं. हमने शेरों के साथ किस तरह से पेश आना है, इसकी डिटेल चिड़ियाघर के कर्मचारियों के साथ शेयर कर दिया है. इसमें शेरों के खान-पान और ख्याल रखने के तरीके लिखे हैं. (फोटोःगेटी)

Asiatic Lion Covid-19 Positive
  • 3/8

यह पहली बार है जब देश में इंसानों के जरिए किसी जीव को कोरोना संक्रमण हुआ है. हालांकि अभी तक किसी घरेलू जानवर में इंसानों के जरिए कोरोना संक्रमण का मामला सामने नहीं आया है. CCMB ने संबंधित अथॉरिटी को पत्र लिखकर इन आठों शेरों के मल का सैंपल भी मंगाया है. 1 मई को ही पर्यावरण, जंगल और जलवायु मंत्रालय ने सभी चिड़ियाघरों, पार्क और सेंचुरी को बंद करने का निर्देश दिया है. (फोटोःगेटी)

Advertisement
Asiatic Lion Covid-19 Positive
  • 4/8

नेहरू जूलॉजिकल पार्क के अधिकारियों ने शेरों का सैंपल लेने के लिए पहले उन्हें बेहोशी की दवा देकर सुला दिया. इसके बाद उनके नाक, गले और रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट से स्वैब निकाला. ये सैंपल तब लिए गए जब ये सारे शेर सांस लेने के मामले में दिक्कत महसूस कर रहे थे. ये ज्यादा छींक रहे थे और हांफ रहे थे. (फोटोःगेटी)

Asiatic Lion Covid-19 Positive
  • 5/8

CCMB की जांच में पता चला है कि इन आठों शेरों में चिंता पैदा करने वाला संक्रमण नहीं है. क्योंकि इनके शरीर में कोरोना का कोई नया वैरिएंट नहीं है. इन शेरों के खाने-पीने में कोई कमी नहीं है. इनकी दवाइयां चल रही हैं. ये सामान्य व्यवहार कर रहे हैं. चिड़ियाघर के कर्मचारियों के लिए सभी सुरक्षात्मक कदम उठा लिए गए हैं. साथ ही उन्हें कुछ गाइडलाइंस दी गई है, जिनका पालन करने को कहा गया है. (फोटोःगेटी)

Asiatic Lion Covid-19 Positive
  • 6/8

सेंट्रल जू अथॉरिटी (Central Zoo Authority) ने भी हैदराबाद के नेहरू जूलॉजिकल पार्क को गाइडलाइंस भेजी हैं. साथ ही ये भी बताया है कि इस समय क्या करना चाहिए और क्या नहीं. फिलहाल चिड़ियाघर को बंद कर दिया गया है. यहां आम लोगों के आने-जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. (फोटोःगेटी)

Asiatic Lion Covid-19 Positive
  • 7/8

इन शेरों की सेहत और निगरानी के लिए इंडियन वेटरीनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट (IVRI) उत्तर प्रदेश, सेंटर फॉर सेल्युलर एंड मॉलिक्यूलर बायोलॉजी की लेबोरेटरी फॉर कंजरवेशन ऑफ एनडेंजर्ड स्पीसीज (CCMB-LaCONES) लगातार नजर बनाए हुए हैं. (फोटोःगेटी)

Asiatic Lion Covid-19 Positive
  • 8/8

पिछले साल अमेरिका और कुछ यूरोपीय देशों के चिड़ियाघरों में कुछ जीव कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. उसके बाद कई महीनों तक ऐसी कोई खबर नहीं आई थी. भारत में पहली बार जानवरों के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आई है. अभी तक इस बात के सबूत नहीं मिले हैं कि जानवरों से इंसानों में कोरोना का संक्रमण फैला हो. (फोटोःगेटी)

Advertisement
Advertisement