scorecardresearch
 
Advertisement
साइंस न्यूज़

China Flood 2023: डूब गई चीन की राजधानी, चारों तरफ पानी ही पानी... देखिए Photos

beijing china flood 2023
  • 1/11

चीन की राजधानी बीजिंग इस समय डूबा हुआ है. तूफान डोकसूरी की वजह से चार दिन से लगातार बारिश हो रही है. भयानक बाढ़ आई है. अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है. 27 लोग लापता है. बीजिंग के आसपास कई स्थानों पर कारों का कब्रिस्तान बना हुआ है. (सभी फोटोः एपी/रॉयटर्स)

beijing china flood 2023
  • 2/11

बाढ़ इतनी भयावह थी जैसे हाल ही हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में आई थी. बीजिंग में घर बह गए. गाड़ियां और कारें तो छोटे-मोटे टुकड़ों की तरह नदियों में बह गई. सड़कें टूट गईं है. पेड़ उखड़ गए. बीजिंग में ट्रेनों की आवाजाही बंद है. स्कूल, जिम सब बंद कर दिए गए हैं. 

beijing china flood 2023
  • 3/11

इस तरह की बारिश बीजिंग में कम ही देखने को मिलती है. तूफान डोकसूरी उत्तरी चीन में पिछले एक दशक में आया सबसे भयानक तूफान है. बीजिंग का फैंगशान जिले में तो हेलिकॉप्टर से लोगों को खाना और पानी दिया जा रहा है. पहाड़ी इलाकों में भी इसी तरह से लोगों तक राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है. 

Advertisement
beijing china flood 2023
  • 4/11

बीजिंग और आसपास के इलाके में मध्यम दर्जे की बारिश होती है लेकिन इस बार जो बारिश हुई, उसने कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया. कुछ दिन पहले ही बीजिंग में भयानक गर्मी पड़ रही थी. गर्मी के सारे रिकॉर्ड टूट गए थे. अब बारिश ने तबाही मचा रखी है. उत्तरी चीन में बारिश की वजह से आई फ्लैश फ्लड से दर्जनों लोग मारे गए हैं. 

beijing china flood 2023
  • 5/11

राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने सभी स्थानीय प्रशासनों को निर्देश दिया है कि हर संभव मदद की जाए. लोगों को बचाया जाए. बीजिंग में मारे जाने वाले 20 लोगों के अलावा हेबेई प्रांत में भी 9 लोगों की मौत हुई है. 5 लाख से ज्यादा लोगों को विस्थापित किया गया है. लाखों लोग अपने-अपने रिश्तेदारों के यहां चले गए हैं. 

beijing china flood 2023
  • 6/11

15 लोग चॉन्गक्विंग में मारे गए हैं. लियाओनिंग में 6 हजार लोगों को बाढ़ग्रस्त इलाकों से निकाला गया है. चीन में इससे पहले 1998 में भयानक बाढ़ आई थी. जिसमें 4200 लोगों की मौत हुई थी. ज्यादातर यांग्त्जे नदी की वजह से मारे गए थे. साल 2021 में हेनान प्रांत में आई बाढ़ में 300 लोग मारे गए थे. 

beijing china flood 2023
  • 7/11

अभी बीजिंग के पास तियानजिन इलाके में 35 हजार लोगों को बाढ़ग्रस्त इलाकों से निकाला गया है. बीजिंग और उसके आसपास बिजली, पानी और संचार की लाइनें खत्म हो गई हैं. जिस तरह से चार दिनों से बीजिंग में बारिश हो रही है, उसने 2012 के जुलाई में हुई बारिश का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 

beijing china flood 2023
  • 8/11

चीन के वित्त मंत्रालय ने बीजिंग-तियानजिन-हेबेई इलाके में रेस्क्यू के लिए 123 करोड़ रुपए से ज्यादा का फंड जारी किया है. तूफान डोकसूरी ने इतनी बारिश कराई है, जैसी पिछले कई सालों में नहीं हुई है. चीन के मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि अभी और बाढ़ या फ्लैश फ्लड आ सकता है. इससे लैंडस्लाइड भी हो सकता है. 

beijing china flood 2023
  • 9/11

बीजिंग के आसपास के पहाड़ी इलाकों को जोड़ने वाली 100 से ज्यादा सड़कें टूट गई हैं. 52 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. बीजिंग के पश्चिमी इलाके में मेट्रो चलनी बंद हो गई है. मेंटोगोउ इलाके में सड़कें नदियां बन गई थीं. जिनमें कारें बहती हुई देखी गई हैं. 

Advertisement
beijing china flood 2023
  • 10/11

बीजिंग के दो हवाई अड्डों से 400 से ज्यादा उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. बीजिंग में शनिवार से सोमवार तक 10.2 इंच बारिश हुई है. हेबेई में तीन दिन में 3.3 फीट बारिश हुई है. इतनी छह महीने में होती है. चीन के अन्य इलाकों में लगभग डेढ़ फीट बारिश हुई है. 

beijing china flood 2023
  • 11/11

शांसी प्रांत से 42, 211 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. डोकसूरी तूफान की वजह से 27 लाख लोग सीधे तौर पर प्रभावित हुए हैं. 5.62 लाख लोगों को बचाया या सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. अब तक 18 हजार मकान ध्वस्त हो चुके हैं. 

Advertisement
Advertisement