scorecardresearch
 
Advertisement
साइंस न्यूज़

अब तक का सबसे बड़ा धूमकेतु मिला, 100 से 200 KM व्यास का है, 10 साल बाद आएगा धरती के पास

Biggest Comet In History
  • 1/10

वैज्ञानिकों ने एक ऐसे धूमकेतु को खोजा है, जो आम धूमकेतुओं की तुलना में 1000 गुना ज्यादा बड़ा है. यह अंतरिक्ष की दुनिया में इंसानों द्वारा खोजा गया अब तक का सबसे बड़ा धूमकेतु है. इसका नाम है Comet C/2014 UN271. वैज्ञानिकों के गणना के मुताबिक इस बर्फीले धूमकेतु का व्यास 100 से 200 किलोमीटर हो सकता है. इसे खोजा है पेंसिलवेनिया यूनिवर्सिटी के ग्रैजुएट छात्र पेद्रो बर्नारडिनैली और अंतरिक्ष विज्ञानी गैरी बर्नस्टीन ने. (फोटोःNOIRLab)

Biggest Comet In History
  • 2/10

वैज्ञानिकों ने कहा कि Comet C/2014 UN271 का आकार ज्यादा बड़ा हो सकता है, क्योंकि यह धरती से बहुत दूर है. इसलिए हम उसे सही से नाप नहीं पाए. उसपर पड़ने और छिटकने वाली सूरज की रोशनी के आधार पर उसका आकार बताया गया है. यह हमारी धरती के सबसे नजदीक साल 2031 में आएगा. लेकिन तब भी यह धरती से काफी दूर रहेगा. (फोटोःगेटी)

Biggest Comet In History
  • 3/10

अंतरिक्ष विज्ञानी गैरी बर्नस्टीन ने अपने बयान में बताया कि हम लकी थे कि हमसे इतने बड़े धूमकेतु की खोज हुई है. गैरी बर्नस्टीन नेशनल साइंस फाउंडेशन (NSF) के नेशनल ऑप्टिकल इंफ्रारेड एस्ट्रोनॉमी रिसर्च लेबोरेटरी यानी NOIRLab के साइंटिस्ट हैं. इसे सबसे पहले पेद्रो बर्नारडिनैली ने डार्क एनर्जी सर्वे नाम के टेलिस्कोप से ली गई तस्वीरों में से खोजा था. इस धूमकेतु की पृथ्वी से दूरी, सूरज की दूरी से करीब 20 एस्ट्रोनॉमिकल यूनिट (AU) ज्यादा था. एक AU में 15 करोड़ किलोमीटर होते हैं. (फोटोःगेटी)

Advertisement
Biggest Comet In History
  • 4/10

जब यह धूमकेतु साल 2031 में धरती के सबसे नजदीक आएगा, तब इसकी दूरी 11 AU रहेगी. यानी सूरज से शनि की दूरी से थोड़ा ज्यादा. यानी इसे देखने को लिए अत्यधिक ताकतवर दूरबीन की जरूरत पड़ेगी. इसके अलावा इस धूमकेतु की खास बात ये है कि इसने हमारे सौर मंडल की यात्रा पिछले 30 लाख साल पहले की थी. ये तब की बात है जब इंसानों की पूर्वज लूसी धरती पर चलती थी. (फोटोःगेटी)

Biggest Comet In History
  • 5/10

इस धूमकेतु  C/2014 UN271 की उत्पत्ति सूरज से 40 हजार AU की दूरी पर स्थित ऊर्ट क्लाउड में हुआ है. यह ऐसा इलाका है जहां पर अरबों धूमकेतुओं का जमावड़ा है. इस धूमकेतु का पता तब चला था जब पेद्रो और गैरी डार्क एनर्जी सर्वे टेलिस्कोप की तस्वीरों को 570 मेगापिक्सल सीसीडी इमेजर पर रखकर उसे जूम कर के जांच कर रहे थे. इस धूमकेतु की खोज चिली में स्थित सेरे टोलोलो इंटर-अमेरिकन ऑब्जरवेटरी (TIAO) ने किया था. (फोटोःगेटी)

Biggest Comet In History
  • 6/10

TIAO को बनाया गया था ताकि ब्रह्मांड में मौजूद 300 मिलियन आकाशगंगाओं का अध्ययन किया जा सके. लेकिन इस दौरान इसने कई धूमकेतुओं और ट्रांस-नेप्च्यून ऑब्जेक्ट्स का भी पता लगाया है. ये नेप्च्यून के बाहर चक्कर लगाते हुए बर्फीली दुनिया हैं. पेद्रो और गैरी ने 800 TNO में से इसे चुना था. साल 2014 से 2018 तक इस धूमकेतु के पीछे की पूंछ नहीं दिख रही थी, जबकि आमतौर पर धूमकेतुओं में पूंछ होती है.  (फोटोःगेटी)

Biggest Comet In History
  • 7/10

साल 2021 के शुरुआत में लास कंब्रेस ऑब्जरवेटरी ने इसकी जो तस्वीर जारी की उसमें इसकी पूंछ दिखाई दे रही है. यानी अब इसके चारों तरफ गैस और धूल की परत जमा है. NSF के वैज्ञानिकों के मुताबिक ऐसे धूमकेतुओं को खोजने से यह पता चलता है कि अंतरिक्ष में ऐसी वस्तुओं का निर्माण कैसे होता है. इतनी बड़ी चीजें कैसी इंसानों को नहीं दिखती, कैसे इनका संबंध ब्रह्मांड की रचना और संरचना से है. (फोटोःगेटी)

Biggest Comet In History
  • 8/10

साल 2022 में NSF दो और नई ताकतवर ऑब्जरवेटरी बना रही है. पहला है वेरा सी रूबिन ऑब्जरवेटेरी जो 2022 में शुरु हो सकती है. दूसरी यूरोपियन साउदर्न ऑब्जरवेटरी एक्सट्रीमली लार्ज टेलिस्कोप, जो साल 2025 तक शुरू होने की संभावना है. ये टेलिस्कोप भी भविष्य में अंतरिक्ष में मौजूद कई अन्य रहस्यों का खुलासा करेंगे. क्योंकि भविष्य में अंतरिक्ष में होने वाले मिशनों की अवधि कम होगी. स्पेसक्राफ्ट या विमान ऐसे धूमकेतुओं के आने की जानकारी हासिल नहीं कर पाते. इससे मिशन को खतरा होगा. (फोटोःगेटी)

Biggest Comet In History
  • 9/10

नासा का जेम्स वेब स्पेस टेलिस्कोप साल 2021 के अंत तक लॉन्च होने की उम्मीद है. यह कम से कम साढ़े पांच साल तो काम करेगा ही. यह कई दशकों तक काम कर सकता है अगर लगातार फंडिंग दी जाती रही. यह टेलिस्कोप हबल की जगह लेगा. साल 2031 तक यह हमारे साथ काम करता है तो धरती के नजदीक आने पर धूमकेतु  C/2014 UN271 का अध्ययन बारीकी से किया जा सकता है. (फोटोःगेटी)

Advertisement
Biggest Comet In History
  • 10/10

फिलहाल हबल टेलिस्कोप के कंप्यूटर में दिक्कत आ गई है. जिसे अब सुधारने का प्रयास नहीं किया जा रहा है. हबल टेलिस्कोप अब तक धूमकेतुओं के अध्यनन में मदद करता था. लेकिन पिछले कई सालों से इसमें लगातार दिक्कतें आ रही थीं, जिन्हें ठीक करने के लिए भी एस्ट्रोनॉट्स को इस पर जाना पड़ता था. (फोटोःगेटी)

Advertisement
Advertisement