एक महीने के अंदर अफ्रीकी देश बोत्सवाना में फिर एक बड़ा हीरा निकला है. यह हीरा 1174 कैरेट का है. पिछले महीने इसी देश में 1098 कैरेट का बड़ा हीरा निकला था. यह हीरा अभी तराशा नहीं गया है. लेकिन इसकी खूबसूरती देखते ही बनती है. बोत्सवाना के एक माइनिंग कंपनी ने यह दावा किया है कि उनके द्वारा खोजा गया यह अब तक का सबसे बड़ा हीरा है. (फोटोः AFP)
बोत्सवाना (Botswana) में काम करने वाली कनाडाई माइनिंग कंपनी लुकारा के कर्मचारियों ने इसे 12 जून को खोजा था. लुकारा कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर नसीम लहरी ने बताया कि हम नया इतिहास रच रहे हैं. उनके हाथों में मौजूद यह हीरा दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा हीरा है. (फोटोः AFP)
नसीम लहरी ने बताया कि दुनिया में तीसरे नंबर का सबसे बड़ा हीरा होने के बावजूद इसकी खूबसूरती देखते बनती है. इस पर रोशनी डालते ही यह ऐसी चमक देता है कि आपकी आंखें चौंधियां जाएंगी. इससे पहले बोत्सवाना की डायमंड कंपनी डेब्सवाना (Debswana) ने 1098 कैरेट का हीरा एक जून को खोजा था. (फोटोः AFP)
दुनिया में अब तक खोजा गया सबसे बड़ा हीरा 3106 कैरेट का कलिनन (Cullinan) है, इसे 1905 में दक्षिण अफ्रीका में साउथ अफ्रीका में खोजा गया था. यह ब्रिटिश स्रामाज्य के ताज में लगा एक नायाब रत्न है. बोत्सवाना के राष्ट्रपति मोकवित्सी मासिसि ने कहा कि यह एक अद्भुत क्षण है. हमारे देश से लगातार नायाब हीरे निकल रहे हैं. हम इस परंपरा को कायम रखने का पूरा प्रयास करेंगे. ताकि दुनिया हमारे हीरा व्यवसाय में रुचि ले और निवेश करे. (फोटोः AFP)
An exceptionally large and white 1,174-carat diamond stone has been unearthed in Botswana.
— AFP News Agency (@AFP) July 8, 2021
Last month, a 1,098-carat diamond was also found in Botswana, Africa's leading diamond producer https://t.co/yZ6KGgYvwr pic.twitter.com/Xk3RAKCJpT
आपको बता दें कि हीरा जब पत्थर के रूप में निकलता है, तब उसका आकार और वजन अलग होता है. तराशने के बाद उसे या तो सिंगल पीस में रखा जाता है. या फिर उसमें से कई हीरे निकाले जाते हैं. यह निर्भर करता है उस हीरे की अंदरूनी बनावट पर. दुनिया में हीरों के आकार, चमक और पारदर्शिता के आधार पर ही उच्चतम स्तर की रेटिंग दी जाती है. (फोटोः AFP)
अब हम आपको बताते हैं कि तराशने के बाद दुनिया के पांच सबसे बड़े हीरे कौन-कौन से हैं. पहले नंबर पर आता है - गोल्डन जुबली डायमंड. यह हीरा तराशने के बाद 545.65 कैरेट का था. इसे जब खोजा गया था तब यह 755.5 कैरेट का था. इसकी खोज 1986 में दक्षिण अफ्रीका में हीरा कंपनी डीबियर्स ने की थी. (फोटोः AFP)
दूसरे नंबर पर है कलिनन-1 (Cullinan 1). यह 530.20 कैरेट का हीरा है. इसे भी दक्षिण अफ्रीका में 1905 में खोजा गया था. तब यह 3106 कैरेट का था. लेकिन बाद में इसे नौ बड़े और 96 छोटे हिस्सों में काट दिया गया. तीसरा सबसे बड़ा हीरा है इनकंपेरेबल डायमंड (Incomparable Diamond). यह 407.48 कैरेट का है. लेकिन इसे एक युवा लड़की ने कॉन्गो के एक खदान से 1980 में खोजा था. तब यह 890 कैरेट का था. बाद में इसकी भी कटिंग हुई. (फोटोः AFP)
चौथे नंबर पर है कलिनन-2 (Cullinan-2). यह हीरा 317.4 कैरेट का है. इसे भी 3106 कैरेट वाले हीरे से निकाला गया था. यह ब्रिटिश इंपीरियल स्टेट क्राउन में ब्लैक प्रिंस रूबी के ठीक नीचे जड़ा हुआ है. पांचवें नंबर पर आता है 302.37 कैरेट का ग्राफ लेसेडी ला रोना (Graff Lesedi La Rona). इसे 2015 में बोत्सवाना में लुकारा कंपनी द्वारा ही खोजा गया था. तराशने से पहले यह 1109 कैरेट का था. (फोटोः AFP)