कैलिफोर्निया इस समय बॉम्ब साइक्लोन (Bomb Cyclone) से जूझ रहा है. इस साइक्लोन की वजह से कैलिफोर्निया और उसके आसपास के इलाके के ऊपर आसमान में पांचवीं श्रेणी की खतरनाक वायुमंडलीय नदी (Atmospheric River) का बहाव देखा जा रहा है. जिसकी वजह से तेज बारिश हो रही है. कई स्थानों पर कई फीट ऊंची बर्फ गिर रही है. कैलिफोर्निया ने इस बॉम्ब साइक्लोन से पहले जंगली आग, प्रचंड सूखा, भयानक गर्मी, बाढ़, भूस्खलन से जूझ चुका है. (फोटोः गेटी)
अब आप सोच रहे होंगे कि ये बॉम्ब साइक्लोन (Bomb Cyclone) शब्द कहां से आया. असल में जब बम विस्फोट की तरह मौसम में तेजी से परिवर्तन हो तब वैज्ञानिक उसे बॉम्बोजेनेसिस (Bombogenesis) कहते हैं. ऐसे साइक्लोन तब आते हैं जब उस जगह के ऊपर वायुमंडल के मध्य में तूफान कम से कम 24 घंटे के लिए 24 मिलिबार्स तक स्थित रहे. मिलिबार्स वायुमंडलीय दबाव को मापने की यूनिट है. (फोटोः NOAA)
बॉम्ब साइक्लोन (Bomb Cyclone) के साथ बड़ी दिक्कत ये हो गई है कि यह कैलिफोर्निया के ऊपर बनी वायुमंडलीय नदी (Atmospheric River) के साथ मिल गया है. जिससे इसकी ताकत और बढ़ गई है. वायुमंडलीय नदी यानी असल में आसमान में तेजी से बहने वाली नमी वाली हवा होती है. ये कई बार हरिकेन और कई बार टॉरनैडो का रूप ले लेती हैं. अगर इसे पांचवीं श्रेणी में रखा गया है तो इसका मतलब है कि काफी तबाही मच सकती है. (फोटोः NOAA)
कैलिफोर्निया डिपार्टमेंट ऑफ वॉटर रिसोर्सेज के अनुसार पांचवीं श्रेणी की वायुमंडलीय नदी (Atmospheric River) और बॉम्ब साइक्लोन की वजह से बारिश के साथ तेज हवाएं, बाढ़, कचरे का बहाव, भूस्खलन, अचानक से बाढ़ आना जैसी दिक्कतें एकसाथ या एक-एक करके आ सकती हैं. सैक्रामेंटो में नेशनल वेदर सर्विस (NWS) ने 24 अक्टूबर को तेज बारिश, बाढ़ जैसी आपदाओं के लिए चेतावनी जारी की थी. (फोटोः गेटी)
NWS के मुताबिक अपने ट्विटर हैंडल से कहा था कि पूरे दिन तेज बारिश हो सकती है. तेज हवाएं चलेंगी. शहर में खुले में मौजूद कचरा इन हवाओं और बारिश के साथ सड़कों पर बहता दिखाई देगा. सड़कों पर पानी भरने का खतरा है. इसलिए लोगों को घरों में ही रहने की चेतावनी दी गई है. (फोटोः गेटी)
Lots of rain on the radar this morning. That won't be changing, heavy rain and strong winds are expected for today. Debris flows possible on recent burn scars and roadway flooding will be likely. #CAwx pic.twitter.com/EzddtRTzC4
— NWS Sacramento (@NWSSacramento) October 24, 2021
द वॉशिंग्टन पोस्ट के मुताबिक मध्य और उत्तरी कैलिफोर्निया में भूस्खलन का खतरा ज्यादा है. पिछले हफ्ते सैक्रामेंटों में 19 मार्च के बाद पहली बार बारिश हुई थी. यानी 220 दिनों तक बारिश की एक भी बूंद इस इलाके में नहीं गिरी. अब इस इलाके में आधा फीट पानी सड़कों पर जमा हो रहा है. (फोटोः गेटी)
उत्तरी कैलिफोर्निया और पैसिफिक नॉर्थ-वेस्ट के इलाके में संभावित टॉरनैडो और हरिकेन की आशंका है. अगर ये नहीं भी आए तो 97 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. इसके अलावा समुद्री लहरें 20 फीट ऊंचाई तक उठ सकती हैं. ये तटों से तेज गति से टकरा सकती हैं, इसलिए लोगों को ऐसे मौसम में समुद्र के किनारे जाने से मना किया गया है. कैलिफोर्निया की खाड़ी, ओकलैंड और आसपास के इलाके में 5 से 8 इंच बारिश की आशंका जताई गई है. इससे सियेरा नेवादा पहाड़ों का रेंज भी अछूता नहीं रहेगा. (फोटोः गेटी)
अच्छी बात ये है कि कैलिफोर्निया के वो इलाके जहां पर डिक्सी और कैल्डोर फायर देखे गए थे, अब वहां पर गीले कचरे बह रहे हैं. फ्लैश फ्लड यानी अचानक से बाढ़ आ रही है. जिससे आग लगने का खतरा तो खत्म हो गया है. लेकिन अब लोगों के सामने गीली कचरे वाली मिट्टी और बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. जो कि सैक्रामेंटो और आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए खतरनाक बात है. (फोटोः गेटी)
वॉशिंग्टन पोस्ट के मुताबिक बॉम्ब साइक्लोन (Bomb Cyclone) और वायुमंडलीय नदी (Atmospheric River) का मिश्रण बेहद दुर्लभ होता है. ऐसा कई सालों के बाद हुआ है. इसलिए आपातकालीन सेवाओं को तैयारी करने का मौका बहुत कम मिला है. क्योंकि हाल ही में वो जंगल की आग से जूझ से रहे हैं. अब उनके सामने आसमानी आफत आ गई है. जिसकी वजह से पूरी इमरजेंसी सर्विसेज थोड़ी धीमी काम कर रहे हैं. (फोटोः गेटी)
जंगल की आग की वजह से बारिश के समय भूस्खलन का खतरा बढ़ जाता है, क्योंकि आग की वजह से पेड़ जल जाते हैं. उनकीं जड़ें मिट्टी को छोड़ देती हैं. इसकी वजह से तेज बारिश होने पर मिट्टी बहने लगती है. अगर पानी तेजी से पहाड़ों से नीचे मैदान की तरफ आता है तो वह अपने साथ जड़, पत्थर, राख, रेत, कीचड़, जले हुए पेड़-पौधे लेकर आता है. जिससे रिहायशी इलाकों में काफी ज्यादा गंदगी जमा हो जाती है. (फोटोः गेटी)