scorecardresearch
 
Advertisement
साइंस न्यूज़

पोलैंड, रोमानिया, चेक रिपब्लिक... यूरोप के 6 देशों में बाढ़ की तबाही, देखें तस्वीरें

Central European Floods
  • 1/13

मध्य यूरोप (Central Europe) में भयानक आसमानी आफत आई. तेज बारिश के बाद आई बाढ़ की वजह से अब तक 22 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं. रोमानिया, पोलैंड, चेक गणराज्य, ऑस्ट्रिया जैसे देशों की हालत खराब है. नदियां ऊफान पर हैं. कई शहर, कस्बे और गांव तो पानी डूबे हुए हैं. ये तस्वीर रोमानिया की है. (फोटोः रॉयटर्स)

Central European Floods
  • 2/13

बाढ़ ऐसी कि रोमानिया से पोलैंड करीब 1200 किलोमीटर की दूरी तक सिर्फ पानी ही पानी दिख रहा है. बाढ़ ने चेक गणराज्य, स्लोवाकिया, ऑस्ट्रिया, हंगरी तक को परेशान कर रखा है. बाढ़ की वजह से मध्य यूरोप के छह देशों में तबाही ही तबाही फैली हुई है. (फोटोः एपी)

Central European Floods
  • 3/13

चेक गणराज्य और पोलैंड की सीमा वाले इलाके ज्यादा प्रभावित हैं. यहां वीकेंड पर तेज बहाव के साथ नदियों में बहता हुआ कचरा आया. जिससे कई ऐतिहासिक कस्बे बर्बाद हो गए. ब्रिज टूट गए. घर गिर गए. पेड़-पौधे गिर गए. (फोटोः एपी)

Advertisement
Central European Floods
  • 4/13

रोमानिया में बाढ़ की वजह से सात लोगों की मौत हो गई. पोलैंड में भी सात लोग मारे गए हैं. ऑस्ट्रिया में पांच लोगों की मौत हुई है. चेक गणराज्य में तीन लोगों की मौत हुई है. एक लापता है. हजारों घरों में बिजली नहीं है. लोग अंधेरे में हैं. (फोटोः एपी)

Central European Floods
  • 5/13

पोलैंड का तीसरा सबसे बड़ा शहर रोक्लॉ इस समय ओडेर और बिस्त्रजिका नदियों के ऊफान से बचने का प्रयास कर रहा है. इस शहर के आधे हिस्से में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा गया है. (फोटोः रॉयटर्स)

Central European Floods
  • 6/13

पोलैंड में इमरजेंसी टीम में राहतकर्मी बने 44 वर्षीय आईटी प्रोग्रामर माइकल नाकीविज ने कहा कि यहां हर कोई एकदूसरे की मदद कर रहा है. चाहे वह छोटा बच्चा हो या बुजुर्ग. जिसमें भी दम है वो कम से कम कुछ नहीं तो रेत की बोरियां रख रहा है. (फोटोः एपी)

Central European Floods
  • 7/13

रोक्लॉ चिड़ियाघर के प्रशासन ने लोगों से मदद मांगी ताकि जानवरों को पानी से बचाने के लिए सैंडबैग रखे जा सकें. शहर के मुख्य चर्च में मौजूद 4.50 लाख किताबों को बचाने के लिए लोगों ने उन्हें ऊंचाई वाली जगहों और फ्लोर पर शिफ्ट किया है. (फोटोः एपी)

Central European Floods
  • 8/13

रोक्लॉ से करीब 60 किलोमीटर दूर लेविन ब्रेजस्की में पानी बाढ़ का असर ज्यादा है. लगातार पानी का स्तर बढ़ रहा है. कुछ जगहों पर लोगों के कमर तक पानी पहुंच गया है. लोगों को बचाने के लिए इमरजेंसी सर्विसेस की नाव और स्पीड बोट्स चल रही हैं. (फोटोः एपी)

Central European Floods
  • 9/13

63 वर्षीय मारेक कारा ने कहा कि 1997 के बाद मैंने पहली बार इस इलाके में इतनी बारिश और बाढ़ देखी है. पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क ने कहा कि अगले कुछ दिन काफी ज्यादा गंभीर होने वाले हैं. सबको संभल कर रहना होगा. (फोटोः एपी)

Advertisement
Central European Floods
  • 10/13

ज्यादा बाढ़ वाले इलाकों से लोगों को रातों-रात निकाला गया है. इसके बाद कुछ लोग सोमवार को पानी कम होने पर अपने घरों की हालत देखने भी गए. लेकिन इस मौके का फायदा कुछ लूटेरे भी उठा रहे हैं. खाली घरों से सामान चोरी कर रहे हैं. (फोटोः रॉयटर्स)

Central European Floods
  • 11/13

चेक गणराज्य में गव्रनल जोसेफ बेलिका ने कहा कि 15 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. हेलिकॉप्टर्स लगातार लोगों को राहत सामग्री पहुंचा रहे हैं. लोगों को रेस्क्यू भी कर रहे हैं. इंश्योरेंस कंपनियों का मानना है कि यहां पर 63,040 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है.  (फोटोः एपी)

Central European Floods
  • 12/13

हंगरी के वाइसग्राद और जेनटेंड्रे में भारी तबाही मची है. डानुबे नदी की बाढ़ को रोकने के लिए मोबाइल डैम लगाए गए हैं. बुडापेस्ट भी पानी के बढ़ते जलस्तर से बचने के लिए पूरी तैयारी कर रहा है. (फोटोः एपी)

Central European Floods
  • 13/13

स्लोवाकिया के पर्यावरण मंत्री टोमास टराबा ने कहा कि वहां पर डानुबे नदीं का स्तर रात भर में 32.81 फीट बढ़ गया. इसकी वजह से आई बाढ़ से करीब 187 करोड़ रुपयों का नुकसान हुआ है. (फोटोः एपी)

Advertisement
Advertisement