scorecardresearch
 
Advertisement
साइंस न्यूज़

Chile Wildfires: जंगल की आग 112 लोगों को मार डाला, 1600 बेघर, 1000 से ज्यादा घर खाक... देखिए खौफनाक Photos

Chile, Wildfires, Forest fires
  • 1/10

मध्य चिली में फायरफाइटर्स जी-जान लगाकर आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं. अब भी कई जगहों पर आग लगी हुई है. तेजी से फैली आग ने तीन दिन में 112 लोगों को मार डाला है. राष्ट्रपति गैब्रियल बोरिक ने चेतावनी जारी करते हुए कहा देश बहुत बड़ी आपदा का सामना कर रहा है. (फोटोः एएफपी)

Chile, Wildfires, Forest fires
  • 2/10

सैकड़ों लोग अब भी लापता बताएं जा रहे हैं. इसके अलावा 1000 से ज्यादा घर जलकर खाक हो चुके हैं. हजारों गाड़ियां राख में बदल चुकी हैं. सबसे ज्यादा प्रभावित इलाका है विना डेल मार और वलपाइसो में. ये दोनों तटीय-पहाड़ी इलाके हैं. दोनों ही पर्यटन के प्रसिद्ध इलाके हैं. (फोटोः एएफपी) 

Chile, Wildfires, Forest fires
  • 3/10

दोनों शहरों को मिलाकर करीब यहां पर 10 लाख लोग रहते हैं. दोनों ही शहर राजधानी सैंटियागो से पश्चिम दिशा में है. यहां हवा तेजी से चल रही है. जिसकी वजह से आग तेजी से फैली. फिलहाल इन तटीय शहरों में भयानक गर्मी पड़ रही है. लोग सुरक्षित रहने के लिए इधर-उधर भाग गए हैं. (फोटोः एपी)

Advertisement
Chile, Wildfires, Forest fires
  • 4/10

सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में प्रशासन ने कर्फ्यू लगा दिया है, ताकि रेस्क्यू का काम आसानी से हो सके. मिलिट्री और फायर फाइटर डिपार्टमेंट के हेलिकॉप्टर्स आग बुझाने में लगे हुए हैं. राष्ट्रपति बोरिक ने दो दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है. (फोटोः एएफपी)

Chile, Wildfires, Forest fires
  • 5/10

पूरे चिली में इस समय 165 जगहों पर आग लगी हुई है. आशंका है कि विना डेल मार और क्लिपे इलाकों में करीब 14 हजार मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं. जो लोग वापस अपने घरों को देखने गए, वो अपना ही घर नहीं पहचान पा रहे थे. लोगों की जिंदगी भर की कमाई खत्म हो गई. आग में सबकुछ जल गया. (फोटोः एपी)

Chile, Wildfires, Forest fires
  • 6/10

61 साल की सुआरेज अपने घर से कुछ प्लेट और पोर्सीलीन से बनी गुड़िया ही निकाल पाईं. हालांकि वो जले घर के मलबे में अपने पुराने जेवर खोज रही है. उम्मीद है कि शायद कुछ बचा हो, ताकि उनके सहारे बची हुई जिंदगी ठीक से गुजार सकें. (फोटोः रॉयटर्स)

Chile, Wildfires, Forest fires
  • 7/10

दक्षिणी गोलार्ध में गर्मियों में जंगल की आग लगती रहती है. लेकिन चिली में इस तरह की आग साल 2010 में आए भूकंप के बाद सबसे बड़ी आपदा बताई जा रही है. उस भूकंप की वजह से 500 लोग मारे गए थे. पिछली साल हीटवेव के चलते चिली में 27 लोग मारे गए थे. 4 लाख हेक्टेयर का इलाका सूख गया था. (फोटोः एपी)

Chile, Wildfires, Forest fires
  • 8/10

राष्ट्रपति दुनियाभर से इमरजेंसी फंड्स की गुहार लगा रहे हैं. ताकि सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में मदद पहुंचाई जा सके. फिलहाल 1600 लोग बेघर हो चुके हैं. 1931 में बना बॉटेनिकल गार्डेन जलकर खाक हो चुका है. फिलहाल 200 लोग लापता बताए जा रहे हैं. (फोटोः रॉयटर्स) 

Chile, Wildfires, Forest fires
  • 9/10

फिलहाल चिली में लगी आग की वजह से 8000 हेक्टेयर का जंगल और शहरी इलाका जल चुका है. लोगों को सरकारी स्कूलों और सामुदायिक केंद्रों में ठहराया गया है. विला डेल मार में मौजूद राष्ट्रपति के हॉलीडे होम को लोगों के लिए खोल दिया गया है. ताकि पीड़ित बच्चे और लोग आराम कर सकें. (फोटोः रॉयटर्स)

Advertisement
Chile, Wildfires, Forest fires
  • 10/10

चिली में पिछले दो महीने से अल-नीनो की वजह से मौसम काफी ज्यादा गर्म चल रहा है. यह सूखे की स्थिति जैसा है. तापमान बढ़ा हुआ है. जंगल में आग लगने की वजह यह बढ़ता हुआ तापमान बताया जा रहा है. (फोटोः एपी)

Advertisement
Advertisement