scorecardresearch
 
Advertisement
साइंस न्यूज़

दक्षिण चीन सागर में इंसानी मल गिरा रहा चीन, सैटेलाइट तस्वीरों से खुलासा

China dumps Human Waste
  • 1/8

चीन की चाल से हर कोई परेशान है. सैटेलाइट तस्वीरों से पता चला है कि चीन दक्षिण चीन सागर (South China Sea) में ह्यूमन वेस्ट, सीवेज, गंदा पानी फेंक कर प्रदूषण फैला रहा है. इससे साउथ चाइना सी के समुद्री जीवों और पारिस्थितिकी तंत्र को नुकसान हो रहा है. इसकी वजह से इस विवादित जलीय क्षेत्र में खतरनाक एल्गल ब्लूम (Algal Bloom) पनप रहे हैं. चीन यह काम बरसों से करता आ रहा है, लेकिन पहली बार सैटेलाइट तस्वीरों में इसकी पुष्टि हुई है. 

China dumps Human Waste
  • 2/8

अमेरिका के एक एक्सपर्ट ने बताया कि चीन यह काम कई सालों से कर रहा है, लेकिन किसी की नजर इस पर नहीं गई. यह जलीय इलाका विवादित है, इसलिए इसका फायदा उठा रहा है चीन. चीन जिस तरह से प्रदूषण फैला रहा है, उससे साउथ चाइना सी के कोरल रीफ, मछलियों और जलीय जीवों को खतरा है. प्रदूषण का स्तर इतना ज्यादा हो जाएगा कि समुद्र जहरीला हो जाएगा. जीवों की मौत होने लगेगी. (फोटोः जुआन फेलिप)

China dumps Human Waste
  • 3/8

सिमुलैरिटी इंक नाम की कंपनी की प्रमुख लिज डेर ने कहा कि पिछले पांच सालों की सैटेलाइट तस्वीरों में यह बात स्पष्ट हुई है कि दक्षिण चीन सागर (South China Sea) में इंसानी अंगों का कचरा, मल, सीवेज, उद्योगों से निकलने वाला गंदा पानी लगातार डंप कर रहा है. ये सब एक बड़े से इलाके में जमा हो रहे हैं. इनकी वजह से इस जलीय इलाके में खतरनाक एल्गी पैदा हो रही हैं. जो पानी की पौष्टिकता और जलीय जीवों के लिए खतरनाक साबित हो रही हैं. (फोटोःगेटी)

Advertisement
China dumps Human Waste
  • 4/8

सिमुलैरिटी इंक ऐसी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक का निर्माण करती है जो सैटेलाइट तस्वीरों का एनालिसिस करता है. इस एनालिसिस से पता चला है कि 17 जून को यूनियन बैंक्स नाम के अंतरराष्ट्रीय एटॉल के पास 236 जहाज देखे गए. लिज ने कहा कि इस बात की पुष्टि फिलिपींस के एक ऑनलाइन न्यूज फोरम ने भी किया है. ये सभी जहाज कचरा डंप करने के लिए उपयोग में लाए जा रहे हैं. (फोटोःगेटी)

China dumps Human Waste
  • 5/8

लिज डेर ने कहा कि ये जहाज एटॉल से तभी आगे बढ़ते हैं, जब इसमें इंसानी मल पूरी तरह से भर जाते हैं. उसके बाद सैकड़ों जहाज एटॉल से थोड़ा आगे जाकर दक्षिण चीन सागर (South China Sea) में इंसानी मल और अन्य कचरे को डंप कर देते हैं. ये मल और कचरा समुद्री कोरल रीफ को खत्म कर रहे हैं. जिससे समुद्र का इकोसिस्टम खराब हो रहा है. जब इस बारे में लिज ने चीन के अधिकारियों से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने अलग जवाब दिया. (फोटोःगेटी)

China dumps Human Waste
  • 6/8

WION न्यूज में प्रकाशित खबर के मुताबिक चीन के अधिकारियों ने कहा कि वो ये काम नहीं करते, बल्कि वो तो इन जहाजों के जरिए दक्षिण चीन सागर में मछलियों और पर्यावरण के संरक्षण का काम कर रहे हैं. चीन के अलावा वियतनाम की सेनाओं ने भी यूनियन बैंक्स में कुछ कोरल आउटक्रॉप्स पर कब्जा कर रखा है. इन पर भी फिलिपींस अपना अधिकार जताता है लेकिन चीन मानने को तैयार नहीं है. (फोटोःगेटी)

China dumps Human Waste
  • 7/8

लिज डेर ने कहा कि चीन की इस हरकत का नतीजा बहुत बुरा होने वाला है. उसने इस समुद्र को इतना प्रदूषित कर दिया है कि अब यहां से वापस लौटना बहुत मुश्किल है. यानी इसे सुधारना नामुमकिन है. इस इलाके में ट्यूना मछलियों, रीफ की की प्रजातियां खत्म हो चुकी हैं. इसके अलावा यहां मिलने वाली मछलियों में खतरनाक रसायन मिल रहे हैं. जो कि खाने लायक नहीं बची हैं. (फोटोःगेटी)

China dumps Human Waste
  • 8/8

दक्षिण चीन सागर (South China Sea) में चीन अपना दावा करता है, जबकि फिलिपींस समेत कई छोटे-छोटे देश यह दावा करते हैं कि यह जलीय इलाका उनका है. इसे लेकर अमेरिका और चीन के बीच में भी ठनी रहती है. आए दिन इस इलाके में अमेरिकी नौसेना के जहाजों और चीन के जहाजों के बीच संघर्ष तक की नौबत आ जाती है. साल 2016 में अंतरराष्ट्रीय ट्रिब्यूनल ने चीन के अधिकार को गलत साबित करते हुए फिलिपींस का मालिकाना हक सौंपा था, लेकिन चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. (फोटोःगेटी)

Advertisement
Advertisement