scorecardresearch
 
Advertisement
साइंस न्यूज़

सूख रही है ये नदी, अमेरिका के 4 करोड़ लोग पीते हैं इसका पानी, 1200 सालों में सबसे बड़ा संकट

Drying Colorado River
  • 1/7

अमेरिका की कोलोराडो नदी (Colorado River) करीब 2330 किलोमीटर लंबी है. अमेरिका के सात और मेक्सिको के दो राज्यों को पानी सप्लाई करती आई है. लेकिन सातों अमेरिकी राज्य अब इसके पानी के लिए आपस में संघर्ष कर रहे हैं. क्योंकि यह नदीं अब सूख रही है. पानी का स्तर बहुत नीचे जा चुका है. (फोटोः एपी)

Drying Colorado River
  • 2/7

कोलोराडो नदी से सातों अमेरिकी राज्यों के चार करोड़ लोगों के लिए पीने के पानी की सप्लाई होती थी. लेकिन जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वॉर्मिंग की वजह से पानी कम होता चला जा रहा है. 1200 सालों में इसने पहली बार इतना भयानक सूखा बर्दाश्त किया है. ये सात राज्य हैं- कैलिफोर्निया, एरिजोना, कोलोराडो, नेवादा, न्यू मेक्सिको, उटाह और व्योमिंग. (फोटोः गेटी)

Drying Colorado River
  • 3/7

अब इन सातों राज्यों को पानी की राशनिंग करनी पड़ रही है. अमेरिकी सरकार ने कहा है कि ये राज्य पानी की दिक्कत को आपस में सुलझा लें. जहां कटौती करनी पड़े कर लें. एनवायरमेंटल डिफेंस फंड में वाटर पॉलिसी एनालिस्ट केविन मोरान ने कहा कि पानी की कटौती एक बड़ा कदम है. ये करना फिलहाल इन सभी राज्यों के लिए जरूरी है. (फोटोः एएफपी)

Advertisement
Drying Colorado River
  • 4/7

केविन ने बताया कि सात में छह राज्य कोलोराडो नदी के डेल्टा क्षेत्र में आते हैं. पिछले 20 सालों से यहां पर लगातार सूखा पड़ा रहा है. यह सबकुछ जलवायु परिवर्तन की वजह से हो रहा है. इन छह राज्यों को नदी से लेने वाले पानी की खपत में कटौती तो करनी ही पड़ेगी. इन राज्यों के बीच 100 साल पहले समझौता हुआ था. (फोटोः एपी)

Drying Colorado River
  • 5/7

इन राज्यों को हर साल नदीं से 2 करोड़ एकड़-फीट पानी का इस्तेमाल करना था. एक एकड़-फीट पानी से दो शहरी घरों को सालभर पानी मिल सकता है. पिछले दो दशक में नदी के पानी में 1.25 करोड़ एकड़-फीट की औसत कमी आई है. इसलिए इन राज्यों में पानी की किल्लत होने लगी है. कैलिफोर्निया को नदी का सबसे ज्यादा 80 फीसदी हिस्सा मिलता है. (फोटोः गेटी)

Drying Colorado River
  • 6/7

लेकिन अब लोगों को लगता है कि सातों राज्यों के बीच पानी को लेकर चल रही लड़ाई देश के सबसे बड़े कोर्ट में ही जाकर सुलझेगी. क्योंकि कैलिफोर्निया का प्रशासन कह रहा है कि हम अपनी जरुरत पूरी करेंगे. हम कटौती नहीं कर सकते. पानी हर इंसान का संवैधानिक अधिकार है. बाकी राज्यों के लिए पानी देना मतलब हमें दिक्कत होगी. (फोटोः गेटी)

Drying Colorado River
  • 7/7

कैलिफोर्निया पिछले साल दिसंबर में सात बार अत्यधिक बारिश का शिकार हुआ है. इस दौरान 30 इंच बारिश हुई है. लेकिन कुछ ही इलाकों में. कोलोराडो नदी घाटी में बारिश का बहुत कम पानी पहुंचा. नहीं तो पानी का स्तर ठीक हो सकता था. पिछले साल नेचर जर्नल में एक रिपोर्ट छपी थी, जिसमें कहा गया था कि उत्तरी अमेरिका के दक्षिण-पश्चिम इलाके में लगातार 22 साल से सूखा है. जो पिछले 1200 सालों में पहली बार हुआ है. (फोटोः गेटी)

Advertisement
Advertisement