इस पक्षी का नाम है PJ. इसने हाल ही में एक रिकॉर्ड तोड़ा है. रिकॉर्ड है पांच साल में सहारा रेगिस्तान को दस बार पार करने का. इंग्लैंड जैसे ठंडे देश में पाया जाने वाला यह पक्षी सहारा रेगिस्तान जैसे गर्म इलाके को इतनी बार पार कर गया. ये बात पक्षी विज्ञानियों को हैरान कर रही है. इस पक्षी ने इस दौरान 80 हजार किलोमीटर से ज्यादा की यात्रा की है. यात्रा इंग्लैंड से सहारा रेगिस्तान के पार तक की थी. इसके बार फिर उसी रूट से वापस आने की. (फोटोःगेटी)
PJ एक कॉमन कुकू पक्षी (Cuculus Canorus) है. यह सर्दियों के समय में अफ्रीका की तरफ चला जाता है. बसंत ऋतु आने पर वापस इंग्लैंड लौट आता है. अप्रैल अंत और मई की शुरुआत में यह लौटने के बाद अपना घोंसला बनाता है. बच्चे पैदा करता है. हैरानी की बात ये है कि अपनी इस लंबी यात्रा के दौरान यह कई देशों को पार करता है. मौसम के थपेड़ों को बर्दाश्त करते हुए वापस अपनी जगह पर लौटता है. (फोटोःगेटी)
ब्रिटिश ट्रस्ट फॉर ऑर्निथोलॉजी (BTO) के अनुसार कुकू पक्षी PJ अब दुर्लभ होते जा रहे हैं. 1980 के बाद से सिर्फ ब्रिटेन में ही इनकी आबादी 65 फीसदी की गिरावट आई है. द गार्जियन के मुताबिक साल 2009 में इनकी प्रजाति को रॉयल सोसाइटी फॉर द प्रोटेक्शन ऑफ बर्ड्स की लाल सूची में डाल दिया गया था. यानी इंग्लैंड में इनके संरक्षण को लेकर सख्त कानून है. शिकार करने पर कड़ी सजा हो सकती है. (फोटोःगेटी)
कुकू पक्षी की गिरती आबादी के बारे में पता करने के लिए BTO ने साल 2011 में कुकू ट्रैकिंग प्रोजेक्ट की शुरुआत की. उन्होंने इस पक्षी के अंतरमहाद्वीपीय विस्थापन की प्रक्रिया को जांचना चाहा. इसके लिए साल 2016 में PJ के ऊपर सैटेलाइट टैग लगाया गया. उसके बाद PJ की गतिविधियों पर नजर रखा जाना शुरु किया गया. (फोटोःगेटी)
Cuckoo bird has crossed the Sahara 10 times in 5 years https://t.co/ilJGaAxrOK pic.twitter.com/HIbciY6E8G
— Live Science (@LiveScience) April 26, 2021
PJ ने इंग्लैंड से यात्रा शुरू कि फ्रांस और स्पेन होते हुए सहारा रेगिस्तान और आइवरी कोस्ट पार किया. वापस इसी रास्ते से लौटा भी. BTO ने बताया कि 23 अप्रैल को PJ अपनी लंबी यात्रा पूरी करके वापस इंग्लैंड के सफोल्क वापस आ गया. अब यहां पर वह ब्रीडिंग यानी प्रजनन का काम करेगा. BTO के मुताबिक इसने पांच साल में 10 बार सहारा रेगिस्तान को पार किया है. (फोटोःगेटी)
PJ ने अफ्रीका के एटलस माउंटेंस को पार किया. इसके अलावा यूरोप पाइरीनीस पहाड़ों की भूलभूलैया को क्रॉस किया. इस पक्षी की नेविगेशन ताकत देखकर वैज्ञानिक भी हैरान हैं. BTO के साइंटिस्ट क्रिस ह्यूसन ने कहा कि PJ एक अद्भुत और बुद्धिमान कुकू पक्षी है. कुकू पक्षी एक ही रूट से आते-जाते हैं. लेकिन PJ ने दो रास्ते चुने. (फोटोःगेटी)
इंग्लैंड से अफ्रीका जाने और आने के लिए उसने स्पेन और इटली दोनों मार्गों का उपयोग किया. पिछले पतझड़ के मौसम में तो इसने स्पेन और इटली दोनों जगहों पर रुक कर आराम किया था. हमें लगता है कि अपने मार्ग को बदलने की वजह से यह सर्वाइव कर रहा है. PJ ने बड़ी ही चालाकी से रास्ता बदलकर खुद को पर्यावरण के खतरों से बचा लिया. (फोटोःगेटी)
क्रिस ह्यूसन ने बताया कि स्पेन, मोरक्को वाला रूट बेहद खतरनाक है. अक्सर इस रूट पर जाने वाले कुकू पक्षी मारे जाते हैं. लेकिन इटली और बाल्कान रूट से जाने वाले पक्षियों की मौत तुलनात्मक रूप से कम होती है. स्पेन वाला रूट इसलिए खतरनाक है क्योंकि वहां पर सूखा है. जंगलों में आग मिलती है. लार्ज मोथ कैटरपिलर की कमी जिसे कुकू पक्षी बड़े चाव से खाता है. (फोटोःगेटी)
PJ अभी 6 साल और 11 महीने का है. इतने साल तक जीने वाला यह ब्रिटिश इतिहास का पहला कुकू पक्षी है. क्रिस ने बताया कि हम PJ की यात्रा को पांच साल से ट्रैक कर रहे हैं. हर बार जब यह अफ्रीका जाता है या वहां से वापस आता है, तो हमारी सांसें अटकी रहती हैं. खैरियत की बात ये है कि इस बार ये फिर सही-सलामत वापस आ गया है. (फोटोःगेटी)