दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के मैडागास्कर (Madagascar) में आए चक्रवाती तूफान बटसिराई (Cyclone Batsirai) की वजह से भयावह आपदा आई. इसकी वजह से कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई. जबकि, 55 हजार से ज्यादा लोगों को अपने घरों और गावों से दूर जाना पड़ा है. क्योंकि इनके घर तेज हवाओं और बारिश में टूट गए. गांवों में पानी भर गया. (फोटोः रॉयटर्स)
इस पूरे द्वीप और राजधानी अंतानानारिवो में बहुत से लोग लापता भी हैं. क्योंकि यहां पर तेज बारिश की वजह से राहत कार्यों में दिक्कत आ रही है. तूफान अब कमजोर होकर दक्षिण-पश्चिम की तरफ चला गया है लेकिन इसने जो कहर बरपाया वो दिल दहला देने वाला है. कई गांव पूरी तरह से बर्बाद हो चुके हैं. घरों की छतें, दीवारें बिखरी हैं. उन्हें 235 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से चली तेज हवाओं ने तोड़ डाला. (फोटोः रॉयटर्स)
चक्रवाती तूफान बटसिराई (Cyclone Batsirai) दक्षिण अफ्रीका का इस साल दूसरा सबसे भयावह तूफान रहा है. मौसम विभाग ने बताया कि मैडागास्कर का इलाका तो काफी बर्बाद हुआ है. क्योंकि यहां दो हफ्ते के अंदर यह दूसरा तूफान था. हालांकि बटसिराई ने मोजाम्बिक की तरफ अपना रुख मोड़ा था, लेकिन वहां पर किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है. (फोटोः रॉयटर्स)
In Madagascar's coastal town Mananjary, Sezie Kajy picks through the wreckage where she once lived. More than 14,000 homes are estimated to have been destroyed when Cyclone Batsirai slammed into the island. pic.twitter.com/B66LD8PQYW
— Reuters Africa (@ReutersAfrica) February 8, 2022
चक्रवाती तूफान बटसिराई (Cyclone Batsirai) ने कुल मिलाकर 3000 घरों और सरकारी इमारतों को तोड़ डाला. जबकि 5700 घर बाढ़ में डूबे हुए हैं. कई राजमार्ग और राज्य मार्ग पानी में डूब गए हैं. जिसकी वजह से राहत बचाव कार्य में दिक्कत आ रही है. नेशनल ऑफिस फॉर रिस्क एंड डिजास्टर मैनेजमेंट के डायरेक्टर जनरल इलेक अंद्रियानकाजा ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता है लोगों को सुरक्षित रखना. सरकारी इमारतों खास तौर से अस्पतालों की मरम्मत करना. ताकि लोगों का सही से इलाज किया जा सके. (फोटोः रॉयटर्स)
इलेक ने बताया कि मन्नजारी इलाके में तो ढेर सारी सरकारी इमारतें पूरी तरह से नष्ट हो चुकी हैं. दो हफ्ते पहले ही मैडागास्कर में ट्रॉपिकल तूफान एना (Tropical Storm Ana) आया था. अभी उससे राहत मिली नहीं थी कि चक्रवाती तूफान बटसिराई (Cyclone Batsirai) ने कहर बरपा दिया. एना की वजह से 1.31 लाख लोग प्रभावित हुए थे. मलावी, मोजाम्बिक, जिम्बॉवे और अंतानानारिवो में कुल मिलाकर 55 लोगों की मौत हुई थी. (फोटोः रॉयटर्स)
यूनीसेफ के प्रतिनिधि जीन बेनॉय मान्हेस ने कहा कि गांवों से संपर्क नहीं हो पा रहा है. वहां जाना बेहद जटिल है. क्योंकि मैडागास्कर की 20 प्रमुख सड़के, 17 रोड ब्रिज टूट गए हैं या फिर पानी में डूबे हुए हैं. सबसे ज्यादा प्रभावित इलाका मानाकारा है. यहां पहुंचना एकदम मुश्किल है. ला रीयूनियन इलाके में करीब 10 हजार से ज्यादा लोग बिना बिजली के हैं. (फोटोः रॉयटर्स)
अंतानानारिवो समेत कई स्थानों पर लोगों के लिए शेल्टर बनाए गए हैं. जहां पर करीब 3500 लोग रह रहे हैं. कई लोग अब भी पानी से घिरे टूटे-फूटे गांवों में फंसे हुए हैं. उनके पास तक रसद, दवाएं और राहत सामग्री पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है. यूएन वर्ल्ड फूड प्रोग्राम के अनुसार करीब 1.50 लाख लोग चक्रवाती तूफान बटसिराई (Cyclone Batsirai) की वजह से प्रभावित हुए हैं. इन लोगों को अपने घरों के छोड़कर सुरक्षित स्थानों की तरफ जाना पड़ा है. (फोटोः रॉयटर्स)