scorecardresearch
 
Advertisement
साइंस न्यूज़

Furry of Cyclone Fengal... इतनी बारिश कि पुड्डुचेरी में 30 साल का रिकॉर्ड टूटा, भारत-श्रीलंका में 19 की मौत

Cyclone Fengal
  • 1/10

Cyclone Fengal... ऐसा चक्रवाती तूफान जिसने भारत और श्रीलंका में 19 लोगों की जान ले ली. तमिलनाडु और पुड्डुचेरी में इतनी बारिश की, कि हालात ही खराब हो गए. पुड्डुचेरी में तो बारिश का 30 साल का रिकॉर्ड टूट गया. 

Cyclone Fengal
  • 2/10

भारतीय मौसम विभाग ने कहा कि भारत के दक्षिणी तट और बंगाल की खाड़ी पार करने के बाद इस तूफान ने काफी तबाही मचाई है. पुड्डुचेरी में 24 घंटे में जितनी बारिश हुई, उतनी 30 साल में नहीं हुई थी. चेन्नई भी डूबी. (फोटोः एएफपी)

Cyclone Fengal
  • 3/10

चेन्नई से उड़ानें रद्द कर दी गई थीं. शनिवार को कुछ फ्लाइट्स बाधित हुई. रविवार को वापस उड़ान सेवाएं शुरू कर दी गईं. लेकिन चेन्नई के कई इलाकों में भारी बारिश हुई. बाढ़ का पानी जमा हो गया. (फोटोः एएफपी)

Advertisement
Cyclone Fengal
  • 4/10

इस दौरान सोशल मीडिया पर कई ऐसी वीडियो भी आए, जिसमें दिखाया गया कि बारिश के साथ तेज हवा भी चल रही है. पेड़ टूट-टूटकर गिर रहे हैं. बिजली और टेलिफोन के खंभे टूटकर गिर रहे हैं. (फोटोः एएफपी)

Cyclone Fengal
  • 5/10

भारतीय सेना पुड्डुचेरी में लोगों को चक्रवाती तूफान के केंद्र से बचाने की कोशिश कर रही है. NDRF, SDRF, स्थानीय पुलिस भी सेना की मदद में मैदान में उतरी है. (फोटोः एएफपी)

 

Cyclone Fengal
  • 6/10

श्रीलंका में 16 लोग मारे गए हैं. वहां इस तूफान की वजह से 1.38 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं. श्रीलंका की डिजास्टर मैनेजमेंट टीम लोगों को बचाने और रेस्क्यू करने में लगी हुई है. 

Cyclone Fengal
  • 7/10

तटीय कर्नाटक और दक्षिणी कर्नाटक में भयानक बारिश हुई है. 3 दिसंबर को भी हल्की बारिश होने की संभावना है. जबकि ऐसी ही स्थिति तमिलनाडु और पुड्डुचेरी में भी रहने की पूरी उम्मीद जताई गई है. 

Cyclone Fengal
  • 8/10

मौसम विभाग की माने तो तीन दिसंबर 2024 के बाद यह तूफान थोड़ा कमजोर पड़ सकता है. यह दक्षिण-पूर्व की तरफ बढ़ जाएगा. फिलहाल तमिलनाडु के कुडलोर, विल्लुपुरम, कृष्णागिरी के सभी स्कूलों-कॉलेजो में छुट्टी है. 

Cyclone Fengal
  • 9/10

सलेम, तिरुवन्नमलाई, तिरुपतूर, वेल्लोर औऱ रानीपेट जिलों में 2 दिसंबर तक ही छुट्टी थी. हो सकता है कि इन्हें भी बढ़ाया जाए. 30 नवंबर को पुड्डुचेरी में भयानक बारिश के बाद साइक्लोन फेंगल थोड़ा कमजोर हुआ था. 

Advertisement
Cyclone Fengal
  • 10/10

लेकिन अगले दिन से यह फिर मजबूत हो गया. स्थानीय बुजुर्गों का कहना है कि ऐसा मौसम उन्होंने पिछले 30 वर्षों में कभी नहीं देखा. यह हैरतअंगेज तरीके का मौसम था, जिससे काफी नुकसान भी हुआ है. 

Advertisement
Advertisement