scorecardresearch
 
Advertisement
साइंस न्यूज़

झाग वाली नदी, जहर वाली हवा, धुंध भरा आसमान... तस्वीरों में देखें- दिल्ली को ये क्या हो गया!

Delhi-NCR Pollution
  • 1/10

दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (Delhi-NCR) की वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index - AQI) 401 के आसपास चल रहा है. लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है. आंखों से आंसू निकल रहे हैं, क्योंकि जलन हो रही है. खांसी आ रही है. क्योंकि हवा दम घोट रही है. (सभी फोटोः हार्दिक छाबड़ा/इंडिया टुडे)
 

Delhi-NCR Pollution
  • 2/10

सिर्फ दिल्ली ही नहीं. आसपास के शहरों की भी यही स्थिति है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली का औसत AQI 401 था. गाजियाबाद में 378, गुरुग्राम में 297, ग्रेटर नोएडा में 338, नोएडा में 360 और फरीदाबाद में 390 था. यानी न दिल्ली में हवा साफ है न ही आसपास के इलाकों में. 
 

Delhi-NCR Pollution
  • 3/10

0 से 50 के बीच AQI को अच्छा माना जाता है. 51 से 100 को संतुष्टिपूर्ण, 101 से 200 से मध्यम दर्जे का, 201 से 300 से खराब, 301 से 400 से बेहद खराब, 401 से 450 को गंभीर और 450 के ऊपर अत्यधिक गंभीर माना जाता है. पिछले कुछ दिनों से दिल्ली-NCR की हवा लगातार बिगड़ती जा रही है. 

Advertisement
Delhi-NCR Pollution
  • 4/10

दिल्ली सरकार कड़े कदम उठा रही है. निर्माणकार्यों पर रोक लगा दी गई है. डीजल वाली गाड़ियों को चलने से मना कर दिया गया है. स्विस कंपनी IQAir के मुताबिक मंगलवार को दिल्ली दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर था. इसके बाद लाहौर और मुबंई का नाम था. 

Delhi-NCR Pollution
  • 5/10

पुणे के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रॉपिकल मेटियोरोलॉजी ने तकनीक बनाई है, जिसके हिसाब से दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण फैलाने में 23 फीसदी योगदान पराली जलाना है. जबकि शुक्रवार को इसे 4 फीसदी होना चाहिए. इसके अलावा इस तकनीक ने अन्य प्रदूषण फैलाने वाली वजहों का भी जिक्र किया है. 

Delhi-NCR Pollution
  • 6/10

यातायात की वजह से दिल्ली में 12 से 15 फीसदी प्रदूषण होता है. कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने कहा कि प्रदूषण रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. ग्रेडेड रेसपॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) अगले आदेश तक लागू है. ताकि प्रदूषण को कम किया जा सके. 

Delhi-NCR Pollution
  • 7/10

इस हफ्ते के शुरुआत में दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा था कि अगर राष्ट्रीय राजधानी का AQI 400 पार जाता है, तो दिल्ली में ऑड-ईवन सिस्टम लागू कर दिया जाएगा. लेकिन दिल्ली सरकार ने इसे टाल दिया था. क्योंकि शुक्रवार को बारिश हो गई थी. 

Delhi-NCR Pollution
  • 8/10

डॉक्टरों की माने तो इस समय दिल्ली की हवा से उतना नुकसान हो रहा है, जितना एक दिन में 10 सिगरेट पीने से होता है. अगर कोई व्यक्ति इस जहरीली हवा में ज्यादा देर तक रह गया तो उसे दमा, ब्रोन्काइटिस, क्रोनिक ऑब्स्ट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीस (COPD) और सीने से संबंधित बीमारियां बढ़ने लगती हैं. 

Delhi-NCR Pollution
  • 9/10

मौसम की स्थिति ठीक नहीं है. यातायात से प्रदूषण हो ही रहा है. पराली जलाई ही जा रही है. दिवाली पर पटाखे फोड़े ही गए हैं. इसके अलावा स्थानीय स्तर पर कई तरह से वायु प्रदूषण फैलाया जाता है. दिल्ली प्रदूषण कंट्रोल कमेटी के अनुसार 1 से 15 नवंबर के बीच दिल्ली में प्रदूषण का स्तर ज्यादा रहता है. वजह है पंजाब-हरियाणा में पराली जलाना. 

Advertisement
Delhi-NCR Pollution
  • 10/10

बुधवार को पंजाब में 2544 पराली जलाने की घटनाएं सामने आई हैं. 15 सितंबर 2023 से लेकर अब तक 30,661 बार पराली जलाई गई है. दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानियों की सूची में दिल्ली हमेशा सबसे ऊपर ही रहती है. शिकागो यूनिवर्सिटी के एनर्जी पॉलिसी इंस्टीट्यूट (EPIC) के मुताबिक दिल्ली में रहने वालों की उम्र प्रदूषण से 12 साल कम हो रही है. 

Advertisement
Advertisement