scorecardresearch
 
Advertisement
साइंस न्यूज़

अफ्रीका में अकाल! सूख गई जमीन, जानवर और इंसान... देखिए Photos

African Drought
  • 1/10

1981 के बाद इस साल फरवरी का महीना जिम्बॉब्वे में सबसे सूखा था. इसका असर बोत्सवाना और अंगोला के कुछ इलाकों में भी हुआ. मलावी और मोजाम्बीक के इतिहास में तीन सबसे सूखे महीनों में से ये एक था. (फोटोः रॉयटर्स)
 

African Drought
  • 2/10

जाम्बिया, मलावी, जिम्बॉब्वे, माली, बोत्सवाना, अंगोला, मोजाम्बीक जैसे अफ्रीकी देश पिछले चार दशक का सबसे भयानक सूखा झेल रहे हैं. इस साल इस सूखे की शुरूआत फरवरी महीने से हुई. जो अब तक चल ही रही है. (फोटोः रॉयटर्स)

African Drought
  • 3/10

बारिश हुई ही नहीं. वजह बताई जा रही है अल नीनो प्रभाव. इसकी वजह से इतने लंबे समय तक सूखा बना हुआ है. वैज्ञानिकों का कहना है कि इस तरह का सूखा 10 साल में एक बार आता है. लेकिन अल-नीनो की वजह से इसके आने और लंबे समय तक टिके रहने की आशंका दोगुनी हो जाती है. (फोटोः रॉयटर्स)

Advertisement
African Drought
  • 4/10

इसी तरह के मौसम का असर यूरोपियन देशों में भी पड़ा था. नीदरलैंड्स, स्वीडन और यूनाइटेड किंगडम ने इस साल अल नीनो की वजह से भयानक सूखे का सामना किया है. इसलिए वैज्ञानिकों ने स्टडी शुरू की ताकि यह पता चल सके कि अल नीनो से किस महाद्वीप पर किस तरह का असर हुआ है. या हो रहा है. (फोटोः रॉयटर्स)

African Drought
  • 5/10

अफ्रीकी देशों में अल नीनो की वजह से बारिश नहीं हुई. गर्मी ज्यादा रही. सूखा पड़ गया. फसलें हुईं नहीं. जो थीं वो खत्म हो चुकी हैं. नदियां सूख गईं. पानी के अन्य स्रोत सूख गए. पानी की भयानक किल्लत चल रही है. (फोटोः रॉयटर्स)

African Drought
  • 6/10

नदियां, इंसान, जानवर सब सूखते चले जा रहे हैं. इस तरह के मौसम की वजह से अफ्रीका के कृषि क्षेत्र को भयानक नुकसान हुआ है. अफ्रीकन हॉर्न और दक्षिणी अफ्रीकी देशों की तो हालत बहुत ही ज्यादा खराब है. (फोटोः रॉयटर्स)

African Drought
  • 7/10

पूरे महाद्वीप में खाद्य सुरक्षा पर खतरा पनप रहा है. अगली बारिश का इंतजार हो रहा है. जिम्बॉब्वे में अचानक फरवरी में पड़े सूखे की वजह से पूरे देश में फसल खराब हो गई. पूरे महाद्वीप में दालों की कमी हैं. (फोटोः रॉयटर्स)

African Drought
  • 8/10

द फैमाइन अर्ली वॉर्निंग सिस्टम नेटवर्क का अनुमान है कि इस साल फरवरी से सितंबर के बीच अफ्रीकी देशों ने सामान्य से ज्यादा अनाज आयात किया है. दक्षिण अफ्रीका पहले बाकी अफ्रीकी देशों में सप्लाई करता था लेकिन इस बार वहां भी हालत खराब है. (फोटोः रॉयटर्स)

African Drought
  • 9/10

संयुक्त राष्ट्र का वर्ल्ड फूड प्रोग्राम भी अफ्रीकी देशों की रक्षा नहीं कर पा रहा है. जिम्बॉब्वे की हालत ज्यादा खराब है. मलावी में अल नीनो की वजह से जो सूखा आया, इसके बाद फसल पैदावार में गिरावट हुई. जिससे कीमते दोगुनी हो चुकी हैं. (फोटोः रॉयटर्स)

Advertisement
African Drought
  • 10/10

जिम्बॉब्वे और जाम्बिया में इस साल के शुरूआत में पहले बाढ़ आई. फिर हैजा फैला. इसके बाद पानी की कमी हुई. अब किल्लत हो रही है. हालात ऐसे हैं कि जिम्बॉब्वे में लोगों को खिलाने के लिए 200 हाथियों को मारने की तैयारी चल रही है. (फोटोः रॉयटर्स)

Advertisement
Advertisement