scorecardresearch
 
Advertisement
साइंस न्यूज़

Dinosaur Footprints: वेल्स के समुद्र तट पर डायनासोर के 20 करोड़ साल पुराने दुर्लभ फुटप्रिंट मिले

rare dinosaur footprints
  • 1/9

वेल्स के ग्लैमोरगन स्थित पेनर्थ तट पर डायनासोर के दुर्लभ पैरों के निशान मिले हैं. ये करीब 20 करोड़ साल पुराने हैं. इन्हें एक पर्यटक ने साल 2020 में ही खोजा था. उसके बाद उसने इसके बारे में लंदन स्थित नेचुरल हिस्ट्री म्यूजियम में सूचना दी. फिर वैज्ञानिकों ने इसका अध्ययन शुरु किया. जिसके बाद बताया कि यह अत्यधिक दुर्लभ पैरों के निशान हैं. यह उस समय के निशान हैं, जब उप-महाद्वीप पैंजिया सही सलामत था. (फोटोः पीटर फॉकिन्घम )

rare dinosaur footprints
  • 2/9

शुरुआत में वैज्ञानिकों को लगा कि ये किसी भूगर्भीय प्रक्रिया का नतीजा होंगे. क्योंकि वैज्ञानिक इसे लेकर कन्फर्म नहीं हो पा रहे थे. लेकिन जब ट्राईएसिक काल के समय के डायनासोरों के पांवों के निशान से इनकी समानता और तुलना कराई गई तो पता चला कि यह बहुत महत्वपूर्ण खोज है. यह उस समय के निशान हैं, जब डायनासोर धरती पर राज किया करते थे. (फोटोः पीटर फॉकिन्घम )

rare dinosaur footprints
  • 3/9

डायनासोर के दुर्लभ पैरों ने निशान की स्टडी जियोलॉजिकल मैगजीन जर्नल में प्रकाशित हुई है. एंथ्रोपोलॉजी पैलियोबायोलॉजिस्ट पॉल बैरेट ने कहा कि हमें शुरुआत में लगा कि ये कुछ और है. लेकिन पेनर्थ तट पर प्राचीन समय में भी जानवरों का जमावड़ा था. जब हमने इस जगह को ट्राईएसिक काल के समय से जोड़ा तो पता चला कि यह निशान डायनासोर के हैं. (फोटोः गेटी)

Advertisement
rare dinosaur footprints
  • 4/9

पॉल ने बताया कि पेनर्थ तट पर पैरों के निशान अच्छे से सुरक्षित नहीं है. लेकिन इनके ट्रैक्स यानी चलने के निशान 164 फीट तक दिखाई पड़े हैं. इस स्टडी को कन्फर्म करने के लिए फ्रांसीसी वैज्ञानिकों से भी मदद ली गई. क्योंकि इन वैज्ञानिकों साल 2010 में डायनासोरों के पैरों के निशानों पर काफी ज्यादा काम और रिसर्च किया था. (फोटोः गेटी)

rare dinosaur footprints
  • 5/9

इन पैरों के निशानों ने मौसम की मार बर्दाश्त की थी. लेकिन इनकी जांच करने से पता चला कि ये बेहद प्राचीन जीव के पैरों के निशान हैं. काफी महीनों तक यह रहस्य बना रहा कि इतने बड़े पांव के निशान किसके हैं. क्योंकि कुछ निशान 1.6 लंबे हैं. जिसके हिसाब से ये सॉरोपॉड्स (Sauropods) की प्रजाति के लग रहे थे. (फोटोः गेटी)

rare dinosaur footprints
  • 6/9

इस शाकाहारी प्रजाति की लंबी गर्दन होती थी. इसकी पूंछ होती थी और पांव काफी ज्यादा मोटे होते थे. यह धरती पर मौजूद बड़े डायनासोरों में से एक थे. ब्रोन्टोसॉरस (Brontosaurus) सबसे प्रसिद्ध सॉरोपॉड्स डायनासोर था. लेकिन ब्रोन्टोसॉरस पेनर्थ में मिले 20 करोड़ साल पुराने दुर्लभ पैरों के निशान के बाद धरती पर आए थे. (फोटोः गेटी)

rare dinosaur footprints
  • 7/9

पैलियोबायोलॉजिस्ट सुसाना मेडमेंट ने कहा कि हमें यह पता है कि प्राचीन सॉरोपॉड्स ब्रिटेन में उस समय रहते थे. लेकिन हमें यह नहीं पता था कि डायनासोर की यह प्रजाति रास्ते भी बनाती है. लेकिन जांच करने पर पता चला कि ये पैरों के निशान 20.1 करोड़ से लेकर 23.70 करोड़ साल पुराने हैं. यह तब की बात है जब यूनाइटेड किंगडम भूमध्यरेखा के पास हुआ करता था. (फोटोः गेटी)

rare dinosaur footprints
  • 8/9

पॉल बैरेट कहते हैं कि हमें पहले लग रहा था कि ये निशान किसी एक डायनासोर के हैं. लेकिन जब आसपास के इलाके की जांच की गई तो पता चला कि इसमें अलग-अलग आकार के डायनासोरों के पैरों के निशान हैं. क्योंकि कुछ निशान बेहद बड़े, कुछ छोटे और कुछ बेहद छोटे हैं. यानी डायनासोरों का एक परिवार या झुंड़ यहां से गुजरा होगा. (फोटोः गेटी)

rare dinosaur footprints
  • 9/9

ब्रिटेन और उसके आसपास के इलाके में ट्राईएसिक काल में रहने वाले डायनासोर बहुत बड़े नहीं होते थे. लेकिन इनके पैरों के निशान मिलना एक बड़ी खोज है. हमनें पैरों के निशान को वहां से हटाया नहीं, इससे सारे सबूत खत्म हो जाते. इसलिए उन्हें वहीं सुरक्षित घेरे में छोड़ दिया गया है. अब इन निशानों की किस्मत समुद्र की लहरों पर है. (फोटोः गेटी)

Advertisement
Advertisement
Advertisement